Back to all Post

आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ वननेस जिसका अनावरण कार्यक्रम 18 सितम्बर को होगा : अत्यंत हर्ष का विषय और बहुत गौरवान्ति महसूस कर रहा हूँ।

श्री महंत नारायणगिरी जी: इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाने के लिए इस निमंत्रण का ह्रदय से अत्यंत अभिननंद करता हूँ ! माननीय शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ) क्युकी हिन्दू धर्म आध्यात्म प्रधान रहा है। आध्यात्मिक जीवन उसका प्राण है। अध्यात्म के प्रति उत्सर्ग करना ही सर्वोपरि नहीं है, बल्कि पूर्ण शक्ति का उद्भव और उत्सर्ग दोनों की ही आध्यात्मिक जीवन में आवश्यकता है। कर्म करना और कर्म का चैतन्य के साथ मिला देना ही यज्ञमय जीवन है। यह यज्ञ जिस संस्कृति का आधार होगा, वह संस्कृति और संस्कृति को मानने वाली जाति हमेशा अमर रहेगी।

पूज्य स्वामीजी,
हरि ॐ व सादर चरण स्पर्श 🙏

मध्यप्रदेश शासन के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा अद्वैत वेदान्त व आचार्य शंकर के लोकव्यापीकरण के लिए ओम्कारेश्वर को एकात्मता के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस हेतु आचार्य शंकर की 108 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जा रही है जिसका अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर 2023 को ओम्कारेश्वर में आयोजित होगा।

इस आयोजन में आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

तीर्थस्थल ओंकारेश्वर:-

मध्यप्रदेश की करीब 2 हजार करोड़ रुपयों की एक महत्वाकांक्षी धार्मिक और आध्यात्मिक योजना खंडवा जिले के तीर्थस्थल ओंकारेश्वर में आकार ले रही है ओंकारेश्वर में आकार ले रही है जिसमें ओंकार पर्वत पर 28 एकड़ में अद्वैत वेदांत पीठ और आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है.

इस आयोजन के लिए श्री महंत नारायणगिरी जी को सादर निमंत्रण:-

Add Your Comment