Back to all Post

कल दिल्ली में 108 संकट मोचन सेवा सम्मान समारोह एवं राम नाम बैंक का किया शुभारंभ

108 संकट मोचन सेवा सम्मान समारोह एवं राम नाम बैंक का किया शुभारंभआज दिल्ली शनिवार दिनांक 20नवम्बर को दिल्ली में 108 श्री संकट मोचन सिद्ध हनुमान मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया .

पुण्यतिथि के अवसर पर:-

जिसमें हनुमान मंदिर के ब्रह्मलीन श्री महंत नागा बाबा सेवागिरी जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर कि स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं  आशीर्वाद देने के लिए परम पूजनीय श्रीमहंत हरिगिरी जी महाराज सरंक्षक श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार एवं पावन सानिध्य श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दूधेश्वर मंदिर के मठाधीश एवं महामंडलेश्वर श्री राघवानंद जी गिरी जी महाराज एवं महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज महामंडलेश्वर कंचन गिरि जी महाराज महंत  धीरेंद्र पुरी जी महाराज कोषाध्यक्ष दिल्ली संत मंडल एवं समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार जी कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, डॉक्टर पवन अग्रवाल एवं  प्रसिद्ध कलाकार आदि साधु महात्माओं एवं भक्तों ने नागा बाबा श्री सेवा गिरि महाराज दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

एवं महाराज जी आज से लगभग 20 वर्ष दिल्ली भुली भटियारी के जंगलों में इसी स्थान पर आए थे जहां पर पहले भी अनेक साधु महात्मा ने यहां पर अपना धुना लगाकर तप तपस्या कि तब से बाद सेवा गिरी जी महाराज भी उन्हीं के साथ यहां  बच गए और यहां हनुमान मंदिर सपने में आये वहा जंगल में खुदाई करने पर हनुमानजी कि मूर्ति प्रकट हुए जिसमें यहां पर 108 हनुमानजी महाराज का मंदिर कि स्थापना कि आज के मंदिर कि वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया एवं सभी साधु महात्माओं द्वारा राम नाम बैंक का शुभारंभ किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
एस आर सुथारमीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद

Add Your Comment