सायंकाल माजीसा धाम के 11 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सादड़ी जिला पाली में माजीसा धाम में माजीसा मित्र मण्डल द्वारा आयोजित एक शाम माजीसा धाम के नाम संगीतमी भजन संध्या के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,
महन्त प्रताप पुरी जी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर ,कृष्णभक्त दाता महेन्द्र सिंह राणावत जी गादीपति उज्जैन वीर मामा जी धाम गुडामांगलिया,श्री देवीदास जी महाराज हनुमान जी की धूणी ,रावल किशन सिंह जी जसोल के प्रतिनिधि के राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान जसोल के कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी एवं अन्य सन्तों ग्राम वासियों की उपस्थिति में भजन संध्या राजस्थान के प्रख्यात गायक छोटू रावणा जी ने भव्य भजन प्रस्तुत किये।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश