।।जय दूधेश्वर महादेव वन्दे मातरम् आजादी का अमृत महोत्सव।।
“सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैजहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा हैनिश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.”
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में मन्दिर परिसर में 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को हमारा सम्मान हमारा स्वाभिमान तिरंगे लगाये गये मन्दिर को तिरंगामय कर दिया गया , प्रातः काल पूज्य गुरुदेव सनातन धर्म रक्षक हिन्दुत्व के स्वाभिमान श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य लक्ष्मी कान्त पाढी जी , प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी , आचार्य नित्यानंद जी , आचार्य विकास पाण्डेय जी एवं समस्त वैदिक बटुकों की उपस्थिति में एवं दूधेश्वर भक्तों की उपस्थिति में पूज्य गुरुदेव ने भारत का सम्मान तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय गान करके हमारे अमर शहीद बलिदानियों को श्रद्धांजलि दिया एवं स्वंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ,
इस अवसर पर दूधेश्वर वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया आज दूधेश्वर मन्दिर में स्वंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव बहुत धूम मचा मनाया गया , विशेष रूप से पूज्य गुरुदेव ने सम्बोधित किया कि हम सभी भारत वर्ष के नागरिकों गौरवशाली है कि हम सभी आजादी के 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं ,जिन हमारे अमर शहीदो मां भारती के मिट्टी के एक कण तक लिये अपनी बलि देकर हमें आजाद हिन्दुस्तान दिया ,सबसे पहले हम सभी को उनको नमन करके दीपक जला कर पुष्प समर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दे साथ ही ,
जिस तिरंगे के इतने अमर शहिद जवानों ने मां भारती के सपुतो ने अपने राष्ट्र को सभी जातियों से राष्ट्रियता को प्रधानता देते सभी भारतवासियों ने किसी भी जाति किसी भी राज्य का सभी ने एक साथ डटकर अंग्रेजी सरकार से लड़कर उनसे अपनी मातृभूमि को आजाद करके एक अखण्ड भारत का निर्माण किया आज हम सभी को एक संकल्प लेना है जैसे हमारे अमर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, बालगंगाधर तिलक, सुखदेव, सरदार वल्लभभाई पटेल, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, वीर सावरकर जैसे वीरों के संघर्ष और जज्बे की बदौलत ही अंग्रेज भारत छोड़ने पर विवश हुए और हमें स्वतंत्रता मिली.
उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब ही होगी जब हम सभी जाति धर्म से उठकर एक साथ मिलकर आन्तरिक आतंकवाद को जड़मूल से नष्ट करेंगे ,हम सभी गर्व से कहते हैं कि हम उस आजाद भारत के नागरिक हैं जहां पर एक अमर जवान सैकड़ों दुश्मनों से अकेले डटकर समाना करके हमें आजादी दिलाई हमें गर्व है कि हम भारतवासी से जहां गौ गंगा सनातन सहित सभी धर्म के लोग एक साथ भाई रूप में रहते हैं ,हमें गर्व है कि हम भारतवसी है कि हमारा देश में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाईचारा सिखाता है,हमें गर्व है कि हमारे देश में बहन बेटी मां सभी को देवी समान माता जाता है तो आज आजादी के 75 वे वर्ष को हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना है ,हर घर तिंरगा हो हर दिल में तिरंगा का सम्मान हो ऐसी मेरी कामना है आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश