Back to all Post

15 दिवसीय राजस्थान गुजरात धर्मयात्रा 29 मार्च से 13 अप्रैल 2022-जन जागरण धर्म यात्रा में भगवान दूधेश्वर के दर्शन पूजन करके ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी

जय दूधेश्वर महादेव
।15 दिवसीय राजस्थान गुजरात धर्मयात्रा 29 मार्च से 13 अप्रैल 2022।।
जन जागरण धर्म यात्रा में भगवान दूधेश्वर के दर्शन पूजन करके ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी वाले गुरुमुर्तियो का आशीर्वाद एवं कृपा से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की यात्रा आज पूर्ण हुई,:-

29 मार्च को सायंकाल जसोल धाम जिला बाडमेर राजस्थान में मां राणी भटियाणी माता मन्दिर में दर्शन पूजन रात्री विश्राम,

30 मार्च को प्रातः काल  मां राणी भटियाणी माता मन्दिर में रावल किशन सिंह जी ,कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी, जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के साथ राणी भटियाणी माता मन्दिर में पूजन ,रूपादे में दर्शन ,मल्ली नाथ जी मन्दिर में दर्शन एवं तिलवाड़ा पशु मेला में जाकर रावल‌ किशन सिंह जी को आशीर्वाद दिया , तदोपरान्त बालक गद्दी हिसार हरियाणा के लिये प्रस्थान ,

31 मार्च को जूना अखाड़ा के गादीपति बालक के श्री महन्त पृथ्वी गिरि जी महाराज के गुरूभाई एवं रमतापंच के श्री महन्त बलराज गिरि जी के ब्रह्मलीन होने पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज,एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के साथ जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों एवं सन्तों के साथ समाधी दी तदोपरान्त गुजरात के लिये प्रस्थान,

1 अप्रैल को पूज्य गुरुदेव ने जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारियों के साथ  सोमनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन ब्रह्मलीन महन्त सरस्वती गिरि जी के षोडशी भण्डारा में भाग लिया तदोपरान्त राजस्थान के प्रस्थान,

2 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक चैत्र शुक्ल नवरात्रि शतचंडी यज्ञ मां चामुण्डा माता मन्दिर आहोर ठिकाना‌ आहोर रावला में राजमाता जी ,ठाकुर महिपाल सिंह जी ,सहित समस्त परिवार जनों द्वारा आयोजित यज्ञ जो कि पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में एवं आचार्य कैलाश नाथ तिवारी जी के नेतृत्व में शतचंडी यज्ञ में साधना एवं विभिन्न स्थानों पर भक्तो को आशीर्वाद दिया ,जिसमें 8 अप्रैल को नागाणा जोधपुर में जाकर राठौड़ के कुलदेवी मां नागणेची माता जी के दर्शन करके आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया 

10 अप्रैल कन्या पूजन करके ग्राम तेलवाडा में श्री गोगा जी चौहान,पाबु जी राठौड़ की मूर्ति स्थापना में भाग लेकर ग्राम वासियों को आशीर्वाद दिया ,धानासा में जधन्धर नाथ जी की  तपोस्थली पर मां नागणेची माता मन्दिर का भूमिपूजन एवं निर्माण प्रारंभ का निरिक्षण किया एवं समस्त धानसा ग्राम वासियों को आशीर्वाद दिया,लूर में सरपंच योगेन्द्र पाल‌ सिंह चम्पावत के निवास स्थान पर जाकर आशीर्वाद दिया एवं नव निर्मित नागणेची माता मन्दिर का निरिक्षण किया जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पूज्य गुरुदेव के कर कमलों द्वारा 8 मई को होगी तदोपरान्त अहमदाबाद के लिये प्रस्थान ,

11 अप्रैल को रणुजा धाम ओढव अहमदाबाद गुजरात में बाबा रामदेव जी अलकधणी एवं मांजीसा राणी भटियाणी माता  के मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर उपस्थित हजारों भक्तो ने महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ,बाबा रामदेव जी के उपासक ज्योति बहन जी को आशीर्वाद दिया, तदोपरान्त धोलेश्वर महादेव मठ गांधीनगर में दर्शन पूजन एवं महन्त रामस्वरूप पुरी जी भेंट किया , रामपुरा मठ जागीर डीसा बनासकांठा गुजरात में महन्त रूप पुरी जी महाराज से भेंट किया, नाग जी भाई की गांव में जाकर उनके परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,जागेश्वर महादेव भाटिब बनासकांठा में दर्शन पूजन महन्त शंकर पुरी जी भेंट किया,झाड़ी के नाथ जागेश्वर मन्दिर बनासकांठा में दर्शन पूजन महन्त नारायण गिरि जी से महाराज श्री ने भेंट किया ,रात्री विश्राम जडिया में मंगल सिंह फार्म हाउस में मालम सिंह जी यहां रात्री विश्राम हुआ ,

12 अप्रैल धनेरा के पूर्व विधायक जोयिताभाई पटेल को महाराज श्री ने आशीर्वाद दिया ,मंडार में होटल सूर्या पैलेस गणपत सिंह जो आशीर्वाद दिया ,श्री बुढेश्वर महादेव रेवदर सिरोही में दर्शन‌ पूजन एवं महन्त भीम गिरि जी से भेंट किया ,सुमेरपुर में सुमेर सिंह जी के आशीर्वाद बुटीक में जाकर पगलिये करके आशीर्वाद दिया ,रात्री विश्राम द फतेह प्रताप रिसोर्ट व रेस्टोरेंट सुमेरपुर कंवर सा महेंद्र पाल सिंह जी भवरानी के यहां विश्राम किया एवं उनको आशीर्वाद दिया ,

13 अप्रैल निम्बेश्वर महादेव मन्दिर पाली में महाराज श्री के सानिध्य एवं अध्यक्षता में निम्बेश्वर महादेव इतिहास पुस्तक विमोचन हुआ ,एवं गुडामलानी में उज्जैनी वीर मामा जी के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर उपस्थित हाजारो भक्तों को आशीर्वाद दिया एवं मामा जी के साधक कृष्ण भक्त बालसाधक श्री महेन्द्र सिंह राणावत जी से भेंट किया , तदोपरान्त बाबा दूधेश्वर के चरणों में उपस्थित होने के लिये 15 दिवसीय यात्रा पूर्ण करके आज भगवान दूधेश्वर के चरणो मे गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे ।


         हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment