।। जय दूधेश्वर महादेव।।
|| 15 दिवसीय राजस्थान जन जागरण धर्मयात्रा ||
आज द्वितीय दिवस पर मां राणी भटियाणी माता मन्दिर जसोल धाम मालानी बाड़मेर में प्रातः काल श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज , श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने दर्शन पूजन ,रूपादेव जी के दर्शन ,मलिनाथ जी की तपोस्थली मायाजाल मन्दिर में दर्शन , तिलवाड़ा विशाल पशु मेला में जाकर महाराज श्री ने रावल किशन सिंह जी का सम्मान किया आशीर्वाद दिया ,
दतोपरान्त प्राचीन मठ दूधेश्वरनाथ महादेव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा मंडलेश्वर मठ सिरली में जाकर वयोवृद्ध श्रीमहन्त शंकर भारती जी का स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया एवं उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की कामना किया ,मलीनाथ मन्दिर में जाकर दर्शन पूजन किया , तदोपरान्त मलीनाथ अन्नक्षेत्र मे भोजन प्रसाद ग्रहण किया गणेश भारती ने सन्तों का स्वागत सम्मान किया ,सभी कार्यक्रम दिशा निर्देश हरिश्चन्द्र सिंह जी ने किया सभी स्थानों महाराज श्री को दर्शन पूजन करवाया ,इस अवसर पर रावल विक्रम सिंह जी सिदंली,महन्त नरेश गिरि जी ,जसोल धाम के मैनेजर जेठू सिंह जी ,नकुल सिंह जी धानसा ,ईश्वर सिंह जी भवरानी ,तखत सिंह जी एवं अन्य सन्तो की भक्तों की उपस्थिति रही ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश