श्री दूधेवर नाथ महादेव मठ मंदिर के ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज व सिद्ध संतों-महंतों की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय संत सनातन कुम्भ का आयोजन किया जाएगा। संत सनातन कुंभ का आयोजन गुरूवार 22 जून व शुक्रवार 23 जून को होगा। मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि जी ने बताया कि संत सनातन कुंभ का आयोजन मंदिर के दूधेश्वर सत्संग भवन में किया जाएगा, 22 जून को मध्यान्ह में दिल्ली सन्त महामण्डल का एक दिवसीय अधिवेशन जिसमें श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज का दिल्ली सन्त महामण्डल का अध्यक्ष बनने पर सन्त महामण्डल द्वारा सम्मान व शपथ पद ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, 22 जून की रात्रि को भव्य कवि सम्मेलन होगा, रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक होने वाले कवि सम्मेलन में बिजेंद्र सिंह परवाज, सुनहरी लाल तुरंत, राज कौशिक, वंदना कुंअर रायजादा, पीयूष मालवीय व मौहित शौर्य जैसे प्रख्यात कवि काव्य रसधारा बरसाएंगे |
23 जून:- को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा जिसमें ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज व सिद्ध संतों-महंतों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी।
- श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज,
- श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अंर्तराष्ट्रीय संरक्षक व महामंत्री अखित भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहन्तहरि गिरि जी महाराज
- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि जी (आनन्द अखाड़ा),
- महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी
- महामंडलेश्वर कंचन गिरि जी महाराज,
- महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि जी महाराज,
- महामंडलेश्वर स्वामी राघवानन्द जी महाराज,
- महामंडलेश्वर साध्वी श्री विद्या गिरि जी,
- महंत धीरेंद्र पुरी जी महंत गौरव शर्मा महाराज,
- महंत नारायण दास जी,
- श्रीमहंत सोम गिरि जी महाराज, जी,
- पं. महेश चंद वशिष्ठ जी,
- प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि जी महाराज,
- कोतवाल मंगलदास जी उदासीन,
- समेत देश भर से महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत आदि हजारों साधु-संत ब्रहमलीन श्रीमहंत गौरी गिरि जी महाराज व सिद्ध संतों-महंतों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे।
भंडारा:-
विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के करनैल सिंह, विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक दिनेश, प्रमुख समाजसेवी व श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, यूनाइटिड हिंदू फंट के जयभगवान गोयल भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा के उपरान्त दोपहर 1 बजे से संत भंडारा होगा जिसमें हजारों साधु-संत प्रसाद ग्रहण करेंगे।
श्रीमहंत नारायण गिरि। श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर