जय दूधेश्वर महादेव
टाकेश्वर महादेव मठ मंदिर महंत चादर विधी संपन्न हुआ।
आज पूज्य गुरुदेव के धर्म चेतना यात्रा के तृतीय दिवस पर उत्तर वाहिनी जाम नदी के तट पर स्थित टाकेश्वर महादेव मठ मन्दिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा (१३ मढ़ी) कोंढाली नागपुर विदर्भ महाराष्ट्र में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के सदस्यों का आगमन हुआ जिसमें विशेष रूप से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में महंत सूर्यनंद गिरि जी महाराज की महंताई चद्दर विधि संपन्न हुई,
मठ की परम्परा में प्राचीन समय से जूना अखाड़ा के सन्त यह पर महन्त थे जिसमें ब्रह्मलीन महन्त केदार गिरि जी ब्रह्मलीन महंत महादेव गिरि जी ब्रह्मलीन महंत तुलसी गिरि जी महाराज, उसी परम्परा में इस शुभ अवसर पर , महंत श्याम भारती जी महाराज माहुर मठ देवस्थान , महंत इच्छा गिरि जी तुल्जा भवानी मन्दिर तुल्जापुर महाराष्ट्र,महंत वेंकट आरण्य गिरी जी उपस्थिति में महाराज श्री ने जूना अखाड़ा एवं दूधेश्वर मठ की ओर विधि विधान से चादर विधि सम्पन्न करवाई , महान्ताई चादर विधि के अवसर पर तथा कोंढाली ग्राम के शंकर चंदेल जी , बालासाहेब जाधव जी , मुन्ना सिंगर जी , संतोष कष्टि जी ,दिलीप जावलकर जी,शेषराव दुर्वे जी,कपिल माकेंडे जी , अनंता शेट्टे जी अन्य भक्तों की उपस्थिति में आज चादर विधि समारोह संपन्न हुआ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश