जय दूधेश्वर महादेव 568 वाॅ श्री दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव 2022:-
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव 7 नवंबर 2022 सोमवार कार्तिक शुक्ल पक्ष वैकुंठ चतुर्दशी को श्रीमहन्त गौरी गिरि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति की ओर से आयोजित किया जाता है.
जो कि पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य एवं अध्यक्षता में ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो की कृपा से बहुत धूम धाम से मानाया जाता है.
568 घी के दीपक का दीपदान-श्री दूधेश्वर महादेव श्रृंगार:-
विशेष रूप से श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम आयोजित होता है ,
जिसमें प्रातः काल भगवान दूधेश्वर का नमक चमक से रूद्राभिषेक.
प्रातः काल भव्य श्रृंगार आरती, सायंकाल पंचामृत पंचगव्य से पंचोपचार राजोपचार पूजन तदोपरान्त श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं समस्त समिति के द्वारा
विशेष रूप से 568 घी के दीपक का दीपदान .
भगवान दूधेश्वर भव्य श्रृंगार तदोपरान्त भजन संध्या महन्त सच्चिदानंद गिरि जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा दिल्ली के द्वारा होंगे ,धर्मपाल गर्ग जी के उत्तम स्वास्थ्य के लिये अभिषेक पूजन होगा रात्रीकाल भण्डारा का आयोजन किया गया है ,जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं । धर्मपाल गर्ग जी के बारे में जितना बोला जाये उतना कम है। उनका अमूल्य योगदान श्री दूधेश्वरनाथ महादेव के हर उत्सव में देखने के लिए मिलता है। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते है।
पिछले वर्ष की कुछ झलकियां:-
हर हर महादेव
om namo narayan jaiho