जय दूधेश्वर महादेव
आज ग्राम धानसा जिला जालोर राजस्थान में शैल सिंह कृषि फार्म में मां नागणेची माता मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लेकर माता जी की स्थापना प्राणप्रतिष्ठा एवं हवन यज्ञ पूर्ण हुति के साथ सम्पन्न करवाया एवं सन्त सभा में उपस्थित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया ,
विशेषतः सन्तों में धनानी के महन्त गोपाल भारती जी महाराज, शंकर स्वारूप ब्रह्मचारी जी के शिष्य एवं अन्य सन्तों की उपस्थिति रही ,नागाबाबा का मठ में जाकर नागेश्वर महादेव का दर्शन किया एवं प्राचीन दूना का दर्शन किया ,महन्त गोपाल भारती जी ने महाराज श्री का स्वागत किया , तदोपरान्त श्री आशापुरा माता जी सेवा संस्थान चौहान पट्टी मोरसीम में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक सहस्र चण्डी यज्ञ एवं मां आशापुरा माता जी की मूर्ति स्थापना प्राणप्रतिष्ठा महामहोत्सव महाराज श्री के सानिध्य में होने वाला वहां जाकर व्यवस्था का निरिक्षण किया,
विख्यात धाम, मातारानी, भाटियाणी माता मन्दिर जसोल बालोतरा में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 10 महाविद्या शतचंडी यज्ञ श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के वैदिक द्वारा चल रहा है जो कि राव किशन सिंह जी,कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के संयोजन में चल रहा है 8 दिवसीय यात्रा पूज्य गुरुदेव की 27 जनवरी से 3 फरवरी तक रहेगी ,जो भी भक्त महाराज श्री से भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं वो सम्पर्क करे ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश