Back to all Post

कलश यात्रा के साथ मांडवला में तीन दिवसीय चामुण्डा माता प्राण प्रतिष्ठा का आगाज


जालौर जिले निकट मांडवला गांव में मां चामुण्डा माता प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आज कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ जिसमें सुश्री रेखा कुमारी मोहनलाल प्रजापत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम महंत लालभारती महाराज के सानिध्य में प्रातः काल से महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा कलश यात्रा वरघोड़ा निकाली गई जिसमें मांडवला गांव के विभिन्न क्षेत्रों होते हुए पुरे गांव का भ्रमण कर चामुंडा मंदिर पहुंची

जिसमें मुख्य अतिथि रणछोड़ भारती जी महाराज पिपलेश्वर महादेव लेटा, ईश्वर नाथ जी महाराज सिरे मंदिर जालोर,दिनेश भारती जी मांडवला एवं गाजियाबाद से दुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज आदि अनेक साधु संत महात्माओ ने रथ पर सवार होकर  शामिल हुए जो सुश्री कुमार रेखा प्रजापत ने एवं समस्त प्रजापत समाज द्वारा भव्य मां चामुण्डा माता मंदिर का निर्माण किया गया

जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा मन्त्रोउचारण के साथ यज्ञ हवन का शुभारंभ किया जिसमें सैकड़ों ग्रामवासियों एवं आस पास के भक्तों साधु संत महात्माओ राजनितिक दल के लोगौ ने भाग लिया एवं श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज द्वारा सभी कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात श्रीमहंत जी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर में कल आचार्य जूनापीठाधीश्वर श्री अवधेशानंद गिरि महाराज एवं बाबा रामदेव जी आगमन पर महाराज तारातरा मठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

पिंटू सुथारमीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद

Add Your Comment