Back to all Post

श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज एक दिवसीय जालोर दौरें पर धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग

आज नारायण गिरि जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं पीठाधीश्वर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर का एक दिवसीय जालोर जिले के नूर में धारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए जिसमें नूर ग्रामवासियों द्वारा एवं नूर मंदिर के महंत रामपुरी जी महाराज द्वारा महाराज श्री का भेंट पुजा देकर स्वागत किया एवं उत्तम सिंह एवं समस्त ग्राम वासियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया.

साथ आसपास के गांव एवं महाराज श्री कि जन्मभूमि तेलवाडा में श्री दूधेश्वर महादेव मठ में पधारें जहां पर भगवान दूधेश्वर एवं नवग्रह मंदिर मे पुजा अर्चना कर मथा टैका एवं चन्दन पुरी महाराज एवं मदनपुरी महाराज के निवास पर पहुंचे जहां पर नाश्ता करा कर स्वागत सत्कार किया तत्पश्चात तेलवाडा सुथार बगदाजी के पुत्र नारायण सुथार कि शादी होने पर वरवधु को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर साथ में जगदीश गिरि जी महाराज एवं जोधसिंह Rtd तहसीलदार सिवाना,बगदाराम,तारजी ,भलाराम, मोहनलाल, दीपांकर, हस्तीमल, बाबुलालजी मेघवाल आदि अनेक लोग उपस्थित हुए सभी ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए जिसमें वाया जालोर में अनिल शर्मा जी एवं डा सौरभ शर्मा के निवास पर भेंट कि तत्पश्चात पिपलेश्वर महादेव मठ लेटा में दर्शन कर श्रीमहंत रणछोड़ भारती जी महाराज के स्वास्थ्य हालचाल पूछा और भेंट मुलाकात कि। दिल्ली के लिए रवाना हुए।


पिंटू सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ

Add Your Comment