Back to all Post

30 मार्च को रामनवमी के पावन दिवस पर बी ब्लॉक कविनगर शिव मन्दिर गाजियाबाद- पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
30 मार्च को रामनवमी के पावन दिवस पर बी ब्लॉक कविनगर शिव मन्दिर गाजियाबाद में श्री मुकेश त्यागी जी द्वारा लिखित ग्रंथ भगवान श्री विष्णु की लीला का वर्णन किया है जिसका नाम “वैकुण्ठ -आलोक” नाम दिया है जिसमे वेद, उपनिषद, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण , तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस, का सार है,डा०रमा सिंह जी के ग्रंथ का आलोक किया है उनकी विवेचना लिखी है,

कल सायंकाल पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के कर कमलों से “वैकुण्ठ आलोक “ग्रंथ का विमोचन हुआ ,इस अवसर पर श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ,इस अवसर पर वरिष्ठ प्रत्रकार रवि अरोड़ा जी, राष्ट्रीय कवि डा०रमा सिंह जी  ,रमेशानन्द गिरि जी ,भी उपस्थित थे ,

पूज्य गुरुदेव ने कहा कि मुकेश त्यागी जी बहुत ही अच्छे चिंतक है क्योंकि चिंतन मनन और अध्यन के माध्यम से किसी भी कार्य परिपूर्ण रूप से किया जा सकता है, मुकेश त्यागी जी सभी बड़े ग्रंथों का अध्ययन करके सबका सार इस ग्रंथ में लिखा है बहुत ही सराहनीय कार्य है महाराज श्री मुकेश त्यागी जी को साधुवाद दिया आशीर्वाद दिया साथ ही रवि अरोड़ा जी ने कहा कि किसी की खोज 1 हजार वर्ष प्राचीन है किसी  1500 किसी का 2000 वर्ष प्राचीन है और हम सनातनीयो कि खोज 5 हजार वर्ष प्राचीन है रवि अरोड़ा जी कहां है मुकेश त्यागी जी के इस अध्यात्म चिंतन के लिये बहुत बहुत शुभकामनाएं दी ,डा० रमा सिंह जी ने कहा कि मैंने पूरे ग्रंथ का अध्ययन किया है इसमें बहुत सुन्दर रूप से वर्णन किया गया है मुकेश त्यागी जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment