Back to all Post

श्री हनुमान जयन्ती 6 अप्रैल 2023 सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा प्राचीन श्री चौपला हनुमान मन्दिर अग्रसेन बाजार में

जय दूधेश्वर महादेव
     श्री हनुमान जयन्ती 6 अप्रैल 2023 सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर  की शाखा प्राचीन श्री चौपला हनुमान मन्दिर अग्रसेन बाजार में हनुमान जयन्ती के अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की अध्यक्षता एवं सानिध्य में श्री हनुमत जन्मोत्सव

श्री हनुमत जन्मोत्सव के अवसर पर 6 अप्रैल को हनुमान जी को चौला का समय प्रातः काल 4 बजे ,राय की नफीरी द्वारा गुणगान प्रातःकाल 5 बजे भण्डारा प्रसाद मध्यान्ह 12 बजे प्रारंभ होकर हनुमंत कृपा तक चलेगा ,सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ  श्री सिद्धबली हनुमान मन्दिर कोटद्वार उत्तराखंड कें द्वारा सायंकाल 5 बजे ,भावना शर्मा जी द्वारा भगवान का भजनों का गुणगान 6:30 बजे , हनुमान जी का गुणगान रंगोली मिलन बैंड द्वारा 6:45,भजन संध्या सायंकाल 7 बजे से , संकीर्तन रात्री 9 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा,

विशेष रूप से इस बार हनुमान जी महाराज का बंगला 111 प्रकार के पुष्पों से किया जायेगा बहुत ही भव्य श्रृंगार होने वाला है गाजियाबाद का प्रथम इतना भव्य विशाल हनुमान जी महाराज का श्रृंगार होगा , सभी कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य दिशानिर्देश अध्यक्षता में सम्पन्न होंगे जिसमे सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं आये हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आकर महाबली हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करें धर्म लाभ प्राप्त करें ।


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment