जय दूधेश्वर महादेव
आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा चौपला हनुमान मन्दिर में देवी मन्दिर के महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी ने प्रातः काल हनुमान जी महाराज को चौला चढ़ाया ,साथ ही ईश्वर पंडित जी ने अनुपम पंडित जी ने आरती पूजा किया , चौपाल हनुमान मन्दिर को चौपला मन्दिर के स्वयं सेवक पार्षद राजीव शर्मा जी ने मन्दिर बहुत ही भव्य रूप से सजाया ,
111 प्रकार के पुष्पों से हनुमान जी का बंगला बनाया ,जिसमें पुराने भक्त शिवकुमार जी ,मनीष काबुली वाले के समस्त परिवार के एवं सिहानी गेट ,दिल्ली गेट ,जवाहर गेट ,डासना गेट इस चारो द्वारों के अन्दर जितने भी हिन्दू समाज है भक्त लोग हैं हनुमान जी का बहुत श्रृंगार पूजन में योगदान दिया ,आज प्रातः काल से हनुमान जी का दर्शन भव्य श्रृंगार सुन्दरकाण्ड पाठ ,भजन संध्या,महा आरती 156 भोग प्रसाद संकीर्तन भण्डारा बहुत ही भव्य रूप से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य एवं अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन किया दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों एवं छात्रो ने सुन्दरकाण्ड पाठ किया ,
महाराज श्री श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर में स्थापित हनुमान जी के दर्शन किये तदोपरान्त चौपला में दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन पूजन किया , तत्पश्चात ,राजघाट में लम्बे हनुमान जी का दर्शन किया महन्त महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कंचन गिरि जी महाराज ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया ,चांदनी चौक में साईकिल मार्केट में प्राचीन हनुमान मन्दिर में महन्त गौरव शर्मा जी ने महाराज श्री का स्वागत किया ,साथ ही दाती जी महाराज शनि धाम दिल्ली , नन्द किशोर गुर्जर लोनी विधायक,महन्त कन्हैया गिरि जी महन्त विजय गिरि जी,ने जाकर दर्शन पूजन किया तदोपरान्त करोलबाग दिल्ली में 108 फुट वाले हनुमान जी का दर्शन पूजन किया वहां पर महन्त ओमप्रकाश गिरि जी ,महन्त कन्हैया गिरि जी ,महन्त सूरज गिरि जी ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया ,लोहिया नगर में बिजली वाला पार्क में हनुमान नाम संकीर्तन सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें पूज्य गुरुदेव ने भाग लिया भक्तों ने पूज्य गुरुदेव को सम्मानित करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर