Back to all Post

श्री पीताम्बरा बगलामुखी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में -माँ बगलामुखी जयंती महोत्सव

अनन्त कोटि अखिलब्रह्माण्डनायिका त्रिपुरसुन्दरी पराम्बाराजराजेश्वरी जगज्जननी जगदम्बा भगवती श्री पीताम्बरा बगलामुखी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में  पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में

दो दिवसीय मां बगलामुखी जयंती महोत्सव 2023 28/29 अप्रैल को आयोजित किया गया है जिसमें 28 अप्रैल को मां बगलामुखी का भव्य श्रृंगार आरती 56 भोग रात्री 9 बजे होगा ,एवं रात्री 8 बजे से मां महामाई के भजनों का गुणगान माता की चौकी होगी 29 अप्रैल को मध्यान्ह 11:30 बजे भण्डारा प्रसाद होगा जो कि श्री शिवार्चन मंडल के द्वारा आयोजित होगा शिवार्चन मंडल पिछले 50 वर्षों शिव अर्चना एवं मां बगलामुखी माता की पूजन करते हैं ,तो सभी भक्त सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं सभी भक्त उपस्थिति होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।


   हर हर महादेव

1 Comment

  • Sandeep Suryawanshi
    April 29, 2023

    Jai Ma baglamukhi

Add Your Comment