जय दूधेश्वर महादेव
1मई प्रातः काल पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की राजस्थान यात्रा में आज पुना गिरि मठ पाली में श्रीमहन्त आनन्द पुरी जी महाराज से पूज्य गुरुदेव ने भेंट किया साथ ही पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी ,ईश्वर सिंह भवरानी जी के साथ नागा जी महाराज मठ मन्दिर खण्डप बाड़मेर का दर्शन किया ,
जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के परिवार से मठ के गादीपति श्रीमहन्त उमाकान्त गिरि जी ने महाराज श्री का स्वागत सम्मान किया ,साथ ही उमाकान्त गिरि जी महाराज की देख रेख में ग्राम खण्डप तहसील समदड़ी जिला बालोतरा राजस्थान में श्री ठाकुर जी राधाकृष्ण मन्दिर की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मूख्य अतिथि के रूप में पधारे जो वहां पर बहुत भव्य स्वागत हुआ ,नून जिला सिरोही में महादेव मन्दिर के महन्त विशम्बर गिरि जी महाराज जो कि महाराज श्री के नाती चेले है वहां पर श्री देव पुरी जी महाराज मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव उपस्थित हुये ,साथ ही तनोट माता के दर्शन ,जसोल राणी भटियाणी माता के दर्शन एवं सन्त एवं भक्तो के साथ धर्म सत्संग चर्चा हुई देव दर्शन हुये आज प्रथम दिवस राजस्थान यात्रा विश्राम।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश