Back to all Post

दिल्ली एन सी आर संत महामंडल के अध्यक्ष बने-पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा

जय दूधेश्वर महादेव
आज राम राय उदासीन आश्रम आराम बाग पहाड़गंज दिल्ली में दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल दिल्ली की बैठक हुई जिसमें अध्यक्षता महामण्डलेश्वर स्वामी राघवानन्द जी महाराज ने किया ,मुख्य अतिथि आनन्द अखाडा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री बालकानन्द गिरि जी महाराज ने भाग लिया एवं अन्य सन्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में  दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल दिल्ली क्षेत्र का अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों की सर्वसहमति से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा को दिल्ली एन सी आर संत महामंडल का अध्यक्ष बनाया गया ,

“महापुरुष मानव जीवन को सही मार्ग दिखाने के लिए निरंतर बिना रुके कार्य करते है।”

— पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:-

बैठक मे उपस्थिति पदाधिकारियों में

  • महामंत्री महामण्डलेश्वर स्वामी श्री नवल किशोर दास जी महाराज,
  • महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कंचन गिरि जी महाराज,
  • महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरिओम गिरि जी महाराज,
  • साध्वी श्री महन्त विभानन्द गिरि जी महाराज,
  • श्रीमहन्त धीरेन्द्र पुरी जी,
  • श्रीमहन्त राम गोविन्द दास जी महाराज,
  • श्रीमहन्त नारायण दास जी महाराज,
  • श्रीमहन्त ओम प्रकाश गिरि जी,
  • श्रीमहन्त श्याम गिरि जी ,
  • श्रीमहन्त राजेश्वरानंद जी ,
  • श्री महन्त कृष्ण दास जी ,
  • श्रीमहन्त हरीराम दास जी ,
  • श्रीमहन्त राम दास जी ,
  • श्रीमहन्त रामापुरी जी ,
  • महन्त कैलाश गिरि जी ,
  • श्रीमहन्त भैय्या दास जी ,
  • महन्त अजय दास जी ,
  • थानापति महन्त सर्वेशानन्द जी ,
  • महन्त दुर्गूश दास जी ,
  • थानापति महन्त लाल गिरि जी ,
  • कोतवाल महन्त मंगल दास जी
  • उदासीन अखाड़ा ,महन्त प्रमोद गिरि जी ,
  • श्री महन्त शिवानन्द सरस्वती जी ,
  • महन्त सुरेश पुरी जी ,
  • महन्त रमेशानन्द नाथ जी ,
  • महन्त अद्वैतानन्द गिरि जी ,
  • महन्त जयकान्त पुरी जी ,
  • महन्त धर्मदास जी ,
  • महन्त स्वामी शैलेशानन्द पुरी जी महाराज,
  • श्री विरक्त मण्डल के अध्यक्ष श्रीमहन्त दीनबंधु दास जी महाराज,
  • महन्त रघु गिरि जी ,
  • महन्त त्रिलोक गिरि जी ,
  • श्री महन्त नारायण गिरि जी नोएडा ,
  • महन्त प्रेम गिरि जी प्रेम गिरि जी माता जी ,
  • थानापति गोपाल गिरि जी ,
  • महन्त अशोक गिरि जी ,
  • महन्त शंकर नाथ जी ,
  • महन्त राजेश भारती जी ,
  • सुमन गिरि जी ,

जी की उपस्थिति में नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के समक्ष विभिन्न विषयो पर चर्चा हुई ,

जिसमें विषय :

  1. संगठन का विस्तार 
  2. एन सी आर के सन्तो को जोड़ना 
  3. वर्तमान कार्य कारणी के द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा,
  4. नई सदस्यता कराना सभी के पास जाकर सम्पर्क करना ,
  5. नई कार्यकारिणी का गठन करना

क्योंकि अभी जो कार्यकारिणी कार्य कर रही है उनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है अतः नई कार्यकारिणी का गठन हो उसके लिये सदस्यता कराना आगे के कार्य पूर्ण हो सके , इसलिए सभी सन्तों की सहमति से सभी प्रस्ताव पर चर्चा किया गया ।


     हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment