जय दूधेश्वर महादेव
भगवान दूधेश्वर का कृपा से ब्रह्मलीन समाधी वाले सिद्ध गुरूमुर्तियो के आशीर्वाद से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल दिल्ली,विदेश धर्म यात्रा के लिये भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद लेकर प्रस्थान किया ,
जिसमें 12 मई से लेकर 15 तक 76 ईवेलहर्स्ट रोड इलफ़र्ड, एसेक्स IG1 2RT यूनाइटेड किंगडम में रहेंगे ,16 मई से 6 जून तक श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर 4615 जार्ज रोड टेम्पा फ्लोरिडा 33634अमेरिका में धर्म यात्रा धर्म संत्संग में रहेंगे 7 जून को भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होने के लिये भारत के लिये प्रस्थान करेंगे , पूज्य गुरुदेव के साथ बाबा लाल मन्दिर के पंडित महेश वशिष्ठ जी,विजय बाबा जी भी यात्रा में साथ है ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर