जय दूधेश्वर महादेव
श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर 4615 जार्ज रोड टेम्पा फ्लोरिडा अमेरिका में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल दिल्ली में आज प्रातः काल पहुंचे वहां पर उपस्थित होकर लक्ष्मी नारायण मन्दिर में दर्शन पूजन किया वहां के महाराज जी श्री ओम बाबा जी वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि जी महाराज के विले पार्ले मुम्बई के शिष्य है ओम बाबा जी का पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज से बहुत समय से अमेरिका आने के लिये निवेदन कर रहे थे ,
तो आज पूज्य गुरुदेव ने उपस्थित हुये महाराज श्री के अमेरिका में पधारने पर ओम बाबा जी ने भव्य स्वागत किया , तदोपरान्त महाराज श्री के साथ धर्म चर्चा ध्यान पूजन किया , महाराज श्री के साथ पंडित महेश वशिष्ठ जी बाबा लाल मन्दिर नसरत पुरा गाजियाबाद,विजय बाबा जी लंडन उपस्थित हैं , ओम बाबा जी अमेरिका की धरती पर वैदिक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करें वैदिक मन्त्रों के श्रवण मात्र से ही मन को शांति प्राप्त होती है,देव दर्शन से किसी भी परेशान व्यक्ति के आत्म चिन्तन का ज्ञान होता है उससे उसका कल्याण होता है
जिसके लिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं ओम बाबा जी आज पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में वैदिक सनातन धर्म की प्रति चर्चा लोगों को कैसे जागरूक करके जन कल्याण के लिये कार्य करते रहे ऐसा पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में ओम बाबा जी का चिन्तन रहेगा तो पूज्य गुरुदेव निश्चित ही अमेरिका भगवान दूधेश्वर की कृपा से लोगों अपनी प्राचीन संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं अपनी वैदिक संस्कृति के ज्ञान से अध्यन मनन चिन्तन के द्वारा लोग अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं ऐसा पूज्य गुरुदेव ने चर्चा किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश