जय दूधेश्वर महादेव
ऋषि ओम बाबा जी महाराजआज अंबा जी मन्दिर 10991 स्ट्रीट पीनलश पार्क फ्लोरिडा अमेरिका में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा , राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल दिल्ली , पंडित महेश वशिष्ठ जी बाबा लाल मन्दिर,विजय बाबा जी लंडन ने लक्ष्मी नारायण मन्दिर अमेरिका का अंबा जी मन्दिर दूसरा मन्दिर है जहां पर भारतीय मूल के गुजराती लोग ज्यादा प्रवास करते हैं आज वहां पर जाकर पूज्य गुरुदेव ने अंबा जी के दर्शन पूजन आरती किया ,
पूज्य गुरुदेव वैदिक सनातन संस्कृति जो कि प्राचीन भारतीय संस्कार है संस्कृति है उससे भारतीय मूल के लोग जो दूर है अनजान हैं उनको पश्चिमी सभ्यता के साथ साथ हमारी भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने का कार्य पूज्य गुरुदेव कर रहे हैं ,अमेरिका यात्रा में पूज्य गुरुदेव विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना लोग जीवन में दुखी हैं उनको ईश्वर के मार्ग पर चलकर कैसे जीवन को सरल आनन्दित बनाये ऐसा जागरूक कर रहे हैं कि वैदिक मंत्रों के श्रवण एवं ध्यान साधना से जीवन में शान्ति प्राप्त कर सकते हैं.
जो कि आज के व्यस्ततम् जीवन में बहुत अनिवार्य है कि हम सभी चीजों के साथ हमें आध्यात्म चिंतन अवश्य करना चाहिए क्योंकि प्राण देने वाले परम पिता परमेश्वर है उनको दिन में समय निकल कर उनका अन्त:करण से ध्यान करना चाहिए मनुष्य शरीर का निर्माण करने वाले माता जी पिता जी है उनकी सेवा करना भगवान नाम जाप करें उससे जीवन को सुख शान्ति समृद्धि से परिपूर्ण पा सकते हैं क्योंकि हमारे वैदिक संस्कृति में परम पिता परमेश्वर के बाद माता पिता गुरु ही हमारे जीवन के मार्ग दर्शक है हमें इत तीनों से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है इसलिए अपने जीवन भगवान नाम चिन्तन माता पिता गुरू की सेवा करें तो निश्चित ही आप सदैव अपने कार्य में सफल होंगे ऐसे पूज्य गुरुदेव के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिये गुरूदेव सदैव तत्पर है अमेरिका यात्रा में देव स्थानों पर दर्शन भक्तों को अपनी संस्कृति से जोड़ना का कार्य पूज्य गुरुदेव कर रहे हैं ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश