Back to all Post

महानिर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि जी महाराज से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी ने हरिद्वार में जाकर भेंट किया

जय दूधेश्वर महादेव

आज अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद लक्ष्मी नारायण मन्दिर,अम्बे माता मन्दिर फ्लोरिडा अमेरिका जो कि महानिर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि जी महाराज सूरत गिरि बंगला कनखल हरिद्वार में जाके पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने जाकर भेंट किया उनको साधुवाद दिया ,

क्योंकि महाराज श्री की इच्छा थी नासा में जाकर देखने की कुछ भ्रम था तो महामण्डलेश्वर जी के प्रेरणा अमेरिका जाकर देखा बहुत ही आनन्दित कार्यक्रम रहा महामण्डलेश्वर जी का अमेरिका मे 2 आश्रम है सिकागो में भी आश्रम है वेलिंगटन सिटी में भी आश्रम है , मुम्बई में संन्यास आश्रम है जिसकी बहुत प्राचीन परम्परा है , ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद गिरि जी महाराज,का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता रहता था बचपन मे मुम्बई में रहकर महाराज श्री ने बहुत सेवा की , आचार्य महामण्डलेश्वर जी का समय समय पर सानिध्य प्राप्त होता रहता है पूज्य गुरुदेव का पिछले 40 वर्षों से प्रेम सम्बन्ध है ,आज आचार्य महामण्डलेश्वर जी से भेंट करके उनको धन्यवाद दिया ,उनके शिष्य उमाकान्ता नन्द गिरि जी जो कि स्वामी ओम जी के नाम से प्रसिद्ध है उनके आश्रम में अमेरिका में निवास किया , लक्ष्मी नारायण मन्दिर जार्ज रोड टेम्पा फ्लोरिडा,अम्बे माता मन्दिर क्लियर वाटर फ्लोरिडा अमेरिका के महन्त है उन्होंने पूज्य गुरुदेव की बहुत सेवा की पूरा भ्रमण कराया उनको मेरा साधुवाद।

  हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment