Back to all Post

22 व 23 जून 2023 दो दिवसीय संत सनातन कुम्भ बहुत आनंद के साथ मनाया गया

जय दूधेश्वर महादेव

।।22/23 जून 2023 दो दिवसीय सन्त सनातन कुम्भ सम्पन्न।।


प्रथम दिवस 22 जून:-


सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ के 14 वें ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज व सभी ब्रह्मलीन सिद्ध सन्तों महन्तो की पुण्यतिथि के अवसर सन्त सनातन कुम्भ का आयोजन किया गया था .

अध्यक्ष पद ग्रहण समारोह:-

प्रथम दिवस दिल्ली सन्त महामण्डल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर पूज्य गुरुदेव श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का अध्यक्ष पद ग्रहण समारोह एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें दिल्ली सन्त महामण्डल के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी राघवानन्द जी महाराज, संरक्षक महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज, पूर्व अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी विद्या गिरि जी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि जी महाराज, महामंत्री महामण्डलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी कंचन गिरि जी महाराज ने श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज को सर्वसहमति से प्रसस्ति पत्र देकर अध्यक्ष रूप में कार्यभार नियुक्त करके महाराज श्री का स्वागत सम्मान किया .

जिसमें महामण्डलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरि जी महाराज काली मन्दिर डासना ,श्रीमहन्त सुरेन्द्र नाथ जी महाराज कालका मन्दिर, महामण्डलेश्वर स्वामी सुयोग्य मुनि जी , महामण्डलेश्वर राम गोविंद दास जी , महामण्डलेश्वर भैय्या दास जी , महामण्डलेश्वर परमेश्वर दास जी , महामण्डलेश्वर सर्वानंद सरस्वती जी , महामण्डलेश्वर हरिओम गिरि जी, महामण्डलेश्वर देवेन्द्रानन्द गिरि जी , महामण्डलेश्वर हरिराम दास जी , महामण्डलेश्वर रामकिशन दास जी ,श्रीमहन्त सरयुदास जी , श्रीमहन्त मदन मोहन दास जी ,श्रीमहन्त रमण गिरि जी ,श्रीमहन्त रामा पुरी जी ,श्रीमहन्त धीरेन्द्र पुरी जी , थानापति महन्त धर्मेन्द्र गिरि जी,श्रीमहन्त कृष्ण विद्यार्थी जी ,श्रीमहन्त राजेश्वरानंद जी , महामण्डलेश्वर आत्मज्ञानानन्द जी ,श्रीमहन्त नारायण दास जी ,

श्रीमहन्त बलराम भरती जी , महामण्डलेश्वर साध्वी विभानन्द गिरि जी ,महन्त दीनबंधु दास जी ,महन्त ज्वाला गिरि जी ,महन्त धीरज गिरि जी ,महन्त प्रचार गिरि जी ,महन्त राधेश्याम पुरी जी ,श्रीमहन्त सोम गिरि जी स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज नैमिषाराण्य सीतापुर,महन्त गिरिशानन्द गिरि जी देवी मन्दिर,महन्त जगदीश गिरि तेलवाडा राजस्थान,श्रीमहन्त सोमेश्वर गिरि जी जोधपुर,महन्त विक्रमानन्द जी प्रयागराज, पंडित महेश वशिष्ठ जी बाबा लाल मन्दिर, राज्यमंत्री नरेद्र कश्यप जी उत्तर प्रदेश, विधायक अतुल गर्ग जी गाजियाबाद, युनाईटेड फ्रंट के जय भगवान गोयल जी , विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार जी ,भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के करनैल सिंह जी, विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक दिनेश जी , भाजपा के वरिष्ठ नेता सौरभ जयसवाल जी सन्त महामण्डल के कोतवाल मंगल दास जी,सहित सैकड़ों महामण्डलेश्वर महन्त श्रीमहन्त थानापति स्थानधारी नाथ पंथी षडदर्शन सन्त समाज अभ्यागत सन्तों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया .

रात्री 8 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें राज कौशिक जी ,विजेद्र सिंह परवाज़ जी ,सुनहरी लाल तुरंत जी ,वंदना कुवंर रायजादा जी ,पीयूष मालवीय जी , मोहित शौर्य जी ने अपनी काव्य पाठ से साहित्य हास्य वीर रस प्रवाहित किया .

23 जून 2023:-

द्वितीय दिवस:- 1986 में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज जी ने महंत जी की गद्दी संभाली थी। महंत जी को गद्दी संभालते हुए 37 वर्ष पूरे हुए। प्रात:काल पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने 8 बजे भगवा न दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया , ब्रह्मलीन गुरूमुर्तियो का समाधी पूजन किया , मन्दिर स्थापित देव प्रतिमाओं का पूजन‌ किया , तदोपरान्त 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.

  • जिसमें श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में महामण्डलेश्वर हिमालयन योगी विजेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज,
  • महामण्डलेश्वर निजस्वारूपानन्द पुरी जी दाती महाराज,
  • महामण्डलेश्वर नरसिंहानद गिरि जी महाराज,
  • थानापति महन्त मुन्ना गिरि जी ,
  • थानापति महन्त ईच्छा गिरि जी कानपुर,
  • श्रीमहन्त महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरि जी जोधपुर,
  • महन्त गिरिशानन्द गिरि जी देवी मन्दिर,
  • पंडित महेश वशिष्ठ जी ,
  • महन्त कमल गिरि जी ,
  • महन्त भोला गिरि जी ,
  • महन्त सतीश दास जी ,
  • थानापति महन्त बजरंग गिरि जी ,
  • टप्पल ,महन्त सूरज गिरि जी ,
  • महन्त राज गिरि जी ,
  • महन्त पुष्पेन्द्र गिरि जी ,
  • महन्त विजय गिरि जी ,
  • महन्त महादेव पुरी जी ,
  • महन्त कन्हैया गिरि जी ,
  • पृथ्वी सिंह जी सिवाना बाड़मेर,
  • नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी,
  • यतेंद्र नगर बीजेपी के वरिष्ठ नेता,
  • अशोक गोयल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,
  • राजस्थान के ठाकुर जेठू सिंह जी तेलवाडा ,
  • मागु सिंह जी तेलवाडा,
  • वीर सिंह जी पुर्व प्रधान सिवाना,
  • चन्दन पुरी तेलवाडा ,
  • विजय सिंघल जी एवं अन्य सन्तो ने उपस्थित होकर श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज को श्रंद्धाजलि अर्पित किया.
  • साथ ही बालेश्वर त्यागी जी भूतपूर्व मंत्री ,
  • अतुल गर्ग जी विधायक,
  • सुनील शर्मा जी विधायक साहिबाबाद,
  • श्रीमति सुनीता दयाल जी महापौर गाजियाबाद,
  • राकेश कुमार सिंह जी जिलाधिकारी गाजियाबाद,
  • नुपुर अग्रवाल जी S Pसिटी गाजियाबाद,
  • राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद
  • दिनेश गोयल जी विधान परिषद सदस्य,
  • मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी के पुत्र उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी ने आकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,

सन्तों का स्वागत सम्मान किया पूज्य गुरुदेव ने श्रद्धांजलि अर्पित के बाद विशाल सन्त भण्डारा हुआ सभी सन्तों को भेंट पूजा देकर विदाई दिया , कार्यक्रम श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के और से आयोजित हुआ था , कार्यक्रम की व्यवस्था में दूधेश्वर परिवार के सदस्य, श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी सहित समस्त समिति का व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग रहा महाराज श्री श्रृंगार सेवा समिति के समस्त सदस्यों को सम्मानित किया ,सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुये दूधेश्वर चौकी के मोहन सिंह जी ,एस एच ओ एवं समस्त पुलिस कर्मियों को सम्मान किया , विशेष रूप से कार्यक्रम में धर्मपाल गर्ग जी का पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment