10 जुलाई गाजियाबाद प्राचीन स्थित श्री दुधेश्वर नाथ मे भगवान शिव को अतिप्रिय श्रावन मास के पहला सोमवार को अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की रात्री 12बजे से ही लम्बी कतार मे खङे हो गये थे भारी सख्या मे भक्त निरन्तर ऊ नमो शिवाय का जाप कर बीच बीच मे हर हर महादेव का उदघोष कर रहे थे भोर मेलगभग तीन बजे श्री दुधेश्वर मन्दिर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज तथा मन्दिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग द्वारा भेजी गई प्रसाद भगवान दूधेश्वर नाथ बाबा को वेदपीठ के आचार्य द्वारा विधिविधान से पंचामृत द्वारा भगवान दुधेश्वर का अभिषेक क्या शुभारंभ होने पर अपने इष्ट दर्शन को उतावले भक्तों के चेहरेखिल उठे ओर उन्होंने दुधेश्वर के उदघोष गगन गुंजा दिया.
बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालुओ ने हर हर महादेव के साथ किया जलाभिषेक इस मौके पर श्रावन का पहला सोमवार का महत्व बताते हुए श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज ने कहा इस वर्ष श्रावण मास दो महीने रहेगा जिससे आठ सोमवार पड़ेंगे यू तो सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय है लेकिन इस मास सोमवार भोलेनाथ के विशेष अतिप्रिय है
इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति को दैहिक ,दैवीक,ओर भोतिक तपो से मुक्ति मिलती है सोमवार- पूजा में मुख पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर रखें।पूजा के दौरान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ॐ – पूजा में शिव परिवार को पंचामृत यानी दूध, दही, शहद, शक्कर, घी व जलधारा से स्नान कराकर, गंध, चंदन, फूल, रोली, वस्त्र अर्पित करें।शिव को सफेद फूल, बिल्वपत्र, सफेद वस्त्र और श्री गणेश को सिंदूर, दूर्वा, गुड़ व पीले वस्त्र चढ़ाएं।- बेलपत्र, भांग- धतूरा भी शिव पूजा में चढ़ाएं। शिव को सफेद रंगे के पकवानों और गणेश को मोदक यानी लड्डूओं का भोग लगाएं।- भगवान शिव व गणेश के जिन स्त्रोतों, मंत्र और स्तुति की जानकारी हो, उसका पाठ करें।-
श्री गणेश व शिव की आरती सुगंधित धूप, घी के पांच बत्तियों के दीप और कर्पूर से करें।- अंत में गणेश और शिव से घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामनाएं करें। सावन के पहले सोमवार को भारी बारिश के बावजूद जलाभिषेक के लिए गाजियाबाद ही नहीं देश के विभिन्न शहरों से भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। बडी संख्या में कांवडियों ने भी भगवान दूधेश्वर के दरबार में मत्था टेका व भगवान का जलाभिषेक किया और पवित्र गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश आदि तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो गए पहले सोमवार को शिव पर चढ़ाएं यह विशेष सामग्री –
सावन के पहले सोमवार को शिव पूजा में भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने का विशेष महत्व है। इस अवसर मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बतायास्वामी गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज ने दीप आरती प्रज्वलित कि एवं स्वामी मंगल गिरि जी महाराज ने धुप आरती सुबह शाम भव्य आरती श्रुगार श्री दुधेश्वर श्रुगार सेवा समिति द्वारा 108 प्रकार के व्यजंनों द्वारा भगवान को भोग लगाया गया एव सभी श्रुंगार सेवा समिति कार्यकर्ता ,पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन,नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग,द्वारा व्यवस्था कि गई। इस अवसर गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया एवं गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अंजय कुमार मिश्रा जी भी मंदिर पहुंचे जहां पर पुजा अर्चना कि
एव श्रीमहंत जी से मुलाकात कर कहा कोई भक्तों या कांवड़ियों को जलाभिषेक करने असुविधा न हो इसी डीसीपी निपुण अग्रवाल जी ने भी लगातार 24 घंटे मंदिर कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहें एवं नगर आयुक्त नितिन गोंड ,ट्रैफिक DCP रामानंद कुशवाह अनुज धर्म गर्ग उपाध्यक्ष मन्दिर विकास समिति, विजय मित्तल श्रुंगार सेवा समिति , पुर्व पार्षद जाकिर सैफी , ACP सलोनी अग्रवाल , महेश सिंह राणा कोतवाल,विजय सिहल, दुधेश्वर नाथ चौकी प्रभारी मोहन सिंह आदि सैकडों भक्तों ने पुलिस प्रशासन अच्छी एवं कडी व्यवस्था रही जिसमें सभी भक्तों कांवड़ियों,उधोगपति, पत्रकारों मीडिया, सिविल डिफेंस आदि दैर रात से 24 घंटे लगातार रात्रि 12:00 बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया गया।
एस.आर.सुथार
मीडिया प्रभारी