Back to all Post

कांवड सेवा शिविर का पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने उद्घाटन किया

जय.दूधेश्वर महादेव

आज मुस्कान कांवड सेवा संघ,गुप्ता जी राजीव जी द्वारा आयोजित कांवड सेवा शिविर का पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्त महामण्डल ने उद्घाटन किया ,

साथ ही हिंडन नदी के किनारे साई उपवन मे विशाल कांवड़िया सेवा शिविर का आयोजन आचार्य मनीष पंडित जी ने मायापुरी कांवड सेवा शिविर के नाम से लगाया जिसका उद्घाटन पूज्य गुरुदेव ने किया ,इस अवसर पर महाराज श्री के साथ रमेश गिरि जी ,आचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी एवं.अन्य लोगो की उपस्थिति रही आज प्रातःकाल भगवान दूधेश्वर के पूजन के उपरांत महाराज श्री एक दिन भोले भक्त कांवड़ियों के नाम ,विभिन्न कांवड शिविरों का उद्घाटन किया ,साथ धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा आयोजित कांवड शिविर मे प्रसाद ग्रहण किया ।

  हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • Sandeep Suryawanshi
    July 11, 2023

    Har har mahadev

Add Your Comment