“देवराजसेव्यमानपावनांघ्रिपङ्कजं व्यालयज्ञसूत्रमिन्दुशेखरं कृपाकरम्।
नारदादियोगिवृन्दवन्दितं दिगंबरं काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे ।।”
“सानन्दमानन्दवने वसन्त-
मानन्दकन्दं हतपापवृन्दम् ।
वाराणसीनाथमनाथनाथं
श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये ।।”
आज श्रावण मास के कल्याणकारी काल “नाग पञ्चमी” के दिन मोक्षदा नगरी वाराणसी काशी (उत्तर प्रदेश) में पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य आचार्यश्री जी” की अध्यक्षता में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा संचालित वाराणसी स्थित “भारती कॉलेज” की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई।
“पूज्य आचार्यश्री जी” के सानिध्य में पूज्य सन्तों ने कॉलेज के निमित अनेक योजनाएँ बनाई। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा संचालित भारती कॉलेज के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक श्री महन्त हरि गिरि जी महाराज, अखाड़ा के सभापति पूज्य श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज, महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज, पूर्व-सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज सहित अनेक वरिष्ठ सन्त-गण उपस्थित हुए।
इसके अनन्तर, “पूज्य आचार्यश्री जी”के साथ श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने लोक-कल्याणकारी भगवान श्रीविश्वनाथ एवं कालभैरव जी के विधिवत दर्शन, पूजन-अर्चन एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर अनेक संत व भक्तगण उपस्थित थे।
हर.हर.महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश