Back to all Post

तीन दिवसीय धर्म यात्रा के दौरान श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर व माता पदमावती के दर्शन किए


गाजियाबादः
श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज आंध्र प्रदेश की तीन दिवसीय धर्मयात्रा पूरी कर दूधेश्वर भगवान व सिद्ध महात्माओं की समाधि की सेवा के लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर में हाजिर हो गए। कल से वे मंदिर में भक्तों को दर्शन देंगे।

तीन दिवसीय धर्म यात्रा:-

अपनी तीन दिवसीय धर्म यात्रा के दौरान श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर व माता पदमावती के दर्शन किए। इसके अलावा उन्होंने कालहस्ती शिव जी के प्राचीन मन्दिर व प्राचीन मन्दिर परशुरामेश्वर महादेव मन्दिर के दर्शन भी किये। साथ ही उन्होंने महादेवी का स्थान महाकाल मंदिर जिसे दक्षिण भारत का सिद्ध मंदिर माना जाता है. और महाकालेश्वर के नाम से भी जाना जाता है और जो कालसर्प योग मुक्ति व पिंडदान के लिए भी प्रसिद्ध है, उसके दर्शन-पूजन किए।

वैकेटश्वर नंद गिरि के आश्रम में भी श्रीमहंत नारायण गिरि ने दर्शन-पूजन किया। वैंकटेश्वर नंद गिरि ने उनसे महादेवी मंदिर की स्थापना के लिए अनुमति भी ली। धर्मयात्रा के अंतिम दिन महाराज श्री का चित्तूर में तिरूपति बालाजी समाज, मारवाडी समाज, सिद्धेश्वर अकैडमी, डिग्री कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं व शिक्षकों, आनंद रेडडी व विजय रेडडी के सिद्वार्थ अकैडमी व कॉलेज की छात्राओं व शिक्षकों ने सम्मान किया।

वैकेटश्वर नंद गिरि ने भी उनका सम्मान किया। आनंद रेडडी व विजय रेडडी के निवास पर उनके समस्त परिवार ने महाराज श्री का स्वागत-सम्मान किया। भोजन प्रसाद के बाद श्रीमहंत नारायण गिरि आंध्र प्रदेश की अपनी तीन दिवसीय धर्म यात्रा पूरी कर दूधेश्वर भगवान व सिद्ध महात्माओं की समाधि की सेवा के लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचने पर उनका शहर के भक्तों ने जोरदार स्वागत किया.

Add Your Comment