दिल्ली संत महामंडल के प्रयासों से विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा को पूर्ण किया। ब्रजमंडल की यात्रा 31 जुलाई को अधूरी रह गई थी। दिल्ली संत महामंडल के प्रयास से यह यात्रा पूर्ण हुई और बेहद सफल रही। ब्रजमंडल यात्रा को पूर्ण कराने व सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, महामंडलेश्वर धर्म देव, महंत धीरेंद्र पुरी, सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर तथा श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, दिल्ली गेट देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि, स्वामी जितेंद्रानंद विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक विजय, ब्रजमंडल यात्रा को पूर्ण कराने व उसका मागदर्शन करने में दिल्ली संत महामंडल ने अहम भूमिका निभाई।
मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष यात्रा में शामिल हुए। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर तथा श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि ब्रजमंडल यात्रा के दौरान मेवात के कस्बा फिरोजपुर झिरका की अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित प्राचीन शिव मंदिर, फिरोजपुर झिरका और नल्हड़ गांव में स्थित नलहरेश्वर महादेव मंदिर, विलेज सिंगर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव जलाभिषेक किया गया।
फिरोजपुर झिरका की अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का अनूठा इतिहास है। मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इस रमणीक स्थल पर पूजा-अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की थी। नलहरेश्वर महादेव मंदिर को लेकर मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने कौरवों और पांडवों का समझौता कराने के लिए इस जगह को चुना था। यह प्राचीन और अद्भुत मंदिर अरावली पर्वत की गोद में बसा हुआ है, जोकि देखने में बहुत मनमोहक और सुंदर लगता है। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि यात्रा के दौरान 10 हजार से अधिक भक्त शामिल हुए। यात्रा शांतिपूर्ण व सफल रही। संविधान ने हमें पूजा करने का अधिकार दिया है, जिसे हमें कोई नहीं छीन सकता है। इस सफल यात्रा से हिंदुओं की जीत हुई है.
Good 👍