दिल्लीः
गीता कालोनी में दशनाम संयास आश्रम स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को दिल्ली संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर साधवी विद्यानंद गिरि द्वारा शिव-पार्वती की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे।
श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि संत ही समाज व देश को नई दिशा-दशा प्रदान कर सकते हैं। जब-जब धर्म पर संकट आया है, उसकी रक्षा के लिए हमेशा संत ही आगे आए हैं। आज लोग भ्रमित हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे किस दिशा में आगे बढें, जिससे जीवन के कष्ट मिटें और उनका जीवन सार्थक हो सके। ऐसे में संतों को आगे आकर समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए। श्रीमहंत नारायण गिरि व विशिष्ट अतिथि महंत बंसी गिरि के मार्गदर्शन में भगवान शिव-माता पार्वती की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान के साथ की गई। पूजा-अर्चना व आरती के बाद भगवान को भोग लगाया गया जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी, दिल्ली के कोतवाल महंत मंगलदास, प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि, महात्मा गांधी समाधि प्रस्थान के महंत व दिल्ली कोतवाल मंगलदास, महंत साध्वी प्रेम गिरि, महंत साध्वी जमुना गिरि समेत देश भर से आए संतों व हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।