जय दूधेश्वर महादेव
||श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 2023 ||
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥
श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव तीन दिवसीय:-
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव तीन दिवसीय का आयोजन श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति द्वारा किया गया है जिसमे आज पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्त महामण्डल रा०रा क्षेत्र दिल्ली के पावन सानिध्य व अध्यक्षता मे आज प्रथम दिवस गणेश चतुर्थी पूजन प्राणप्रतिष्ठा अभिजित मुहूर्त मे 11:50 बजे हुआ मुख्य यजमान दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी ,उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी ने सपत्नीक भगवान श्री गणेश का पूजन किया अभिषेक किया.
भगवान गणेश पूजन का लाभ:-
भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है तथा भक्त अपने कार्यक्षेत्र में सफल होता है। जो भक्त भगवान गणेश की सच्चे दिल से उपासना करता है भगवान गणेश उसको कभी भी अपने द्वार से खाली हाथ नहीं भेजते हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से भाग्योदय होता है और आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है।
51 किलो के लड्डू का भोग प्रसाद लगया एवं पूज्य गुरुदेव के साथ भगवान गणेश के 1000 नामो से दुर्वा व मोदक से अर्चन किया,तत्पश्चात आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ , आज पूजन मे पूज्य गुरुदेव के अध्यक्षता मे महामण्डलेश्वर स्वामी श्री नरसिंहानन्द गिरि जी महाराज काली मन्दिर डासना ,महन्त विजय गिरि जी ,रामवीर गोस्वामी जी ,अशोक कौशिक जी हिन्द आत्मा समाचार पत्र ,एवं अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थित मे पूजन हुआ सायंकाल 7:30 से 11 बजे तक प्रख्यात कलाकारों द्वारा भजन संन्ध्या का भव्य आयोजन होगा
पूजन श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य नित्यानंद जी ,आचार्य अतुल शर्मा जी ,एवं वैदिक बटुको ने करवाया भगवान श्री गणेश का भव्य श्रृंगार दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के विजय मित्तल जी एवं समस्त समिति के सदस्यो ने भव्य श्रृंगार किया एवं व्यवस्था का कार्य श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समस्त सदस्य ,श्रृंगार सेवा समिति के समस्त सदस्य व्यवस्था मे लगे हुये है ।
हर हर महादेव
एस आर सुथार
मीडिया प्रभारी
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश