श्री दूधेश्वर वे विद्या पीठ के मोहित पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर में पूजा-अर्चना कराईअवध दत्त बिहारी मंदिर में सोमवार को ही गुरू दत्त महाराज की चरण पादुका की स्थापना हुई
अयोध्या
500 वर्ष के संघर्ष के बाद हर सनातनी हिंदू व राम भक्त का सपना पूरा हुआ और पावन अयोध्या धाम में नवनिर्मित भव्य व दिव्य राम मंदिर में रामलला सोमवार को विराजमान हो गए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, श्रीराम जन्मभूमि में तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज की मौजूदगी में जैसे ही रामलला विराजमान हुए अयोध्या व भारत ही नहीं पूरा विश्व ही भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा और हर कोई राममय हो गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12 बजे से 1 बजे तक चला। उसके बाद 1 बजे से 3 बजे तक उदबोधन व प्रवचन हुए।
श्रीराम जन्मभूमि में तीर्थ:-
श्रीराम जन्मभूमि में तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधन किया और कहा कि रोम रोम में राम रमे हैं। पूरा राष्ट्र राममय है। आज ऐसा लग रहा है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उदबोधन के बाद प्रधानमं.ी नरेंद्र मोदी का उदबोधन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामलला अब टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे। राम मंदिर के निर्माण के बाद से देशवासियों में नया उत्साह पैदा हो रहा था। आज हमें सदियों की धरोहर मिली है व श्रीराम का मंदिर मिला है। 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, बल्कि ये एक नए कालचक्र का उदगम है, जिसे लोग हजारों साल याद करेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज, जूना अखाडे के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज व श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराज, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराज, अखाडा परिषद के अध्यक्ष रामानंद पुरी महाराज, महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज आदि समेत देश भर से आए संत, खिलाडी, अभिनेता, अभिनेत्री व उद्योगपति व विश्व भर से आए श्रद्धालं शामिल रहे। संचालन चंपत राय ने किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के मोहित पांडे भी शामिल रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर में पूजा-अर्चना कराई।







मोहित पांडे ने श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के संरक्षक अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि से मिलकर आशीर्वाद भी लिया। सोमवार को ही जूना अखाड़े के राम पौड़ी तुलसी घाट स्थित अवध दत्त बिहारी मंदिर में भगवान दत्त की चरण पादुका की स्थापना भी की गई। राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में जूना अखाडे की 10 पीढियों ने अपना बलिदान दिया, जिनका तर्पण अनुष्ठान 1 जनवरी से चल रहा है। श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि आज का दिन हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। हम सभी के आराध्य भगवान राम पावन अयोध्या धाम के दिव्य व भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। जूना अखाडे के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि यह हम सभी पर भगवान राम की कृपा ही है कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी ने रामलला के विरराजमान होने से वर्षो का सपना पूरा हो गया है। भगवान राम के भव्य मंदिर से भारत ही नहीं पूरे विश्व में ऐसे युग की शुरूआत हुई है, जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि आज हमारे जीवन का आलौकिक दिन है। हमें अयोध्या के भव्य व दिव्य राम मंदिर में अपने आराध्य जगत के पालनहार भगवान राम को विराजते हुए देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। आज का यह आलौकिक दिन भारत ही नहीं पूरे विश्व को युगों-युगों तक परमानंद, दिव्यता व आलौकिता से महकाता रहेगा।
श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराजए अखाडा परिषद के अध्यक्ष रामानंद पुरी महाराजए कपिल पुरीए जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराजए आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराजए गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराजए महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराजए सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्र आनंद सरस्वती महाराजए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरीए श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराजए अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती महाराजए श्रीमहंत केदारपुरी राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहंत महेश पुरीए श्रीमहंत शैलेंद्र गिरीए श्रीमहंत मनोज गिरीए थानापति महंत आशुतोष गिरिए महंत आदित्य गिरीए श्रीमहंत मच्छेंद्र पुरी महाराजए महामंडलेश्वर सत्यम गिरि महाराजए श्रीमहंत धीरेंद्र पुरी महाराजए थानापति आदित्य गिरीए थानापति शनि भारती एमहाराज महंत साधना गिरीए श्रीमहंत वि़द्यानंद सरस्वती महाराज उपाध्यक्ष टाटा नगरए नागपुर से सूर्यानंद गिरि महाराजए महामंडलेश्वर कंचन गिरि संगठन मंत्री दिल्ली संत मंडलए महंत धीरेंद्र पुरी महाराज कोषाध्यक्ष दिल्ली संत मंडलए सूरज गिरि महाराजए थानापति महंत देव पुरी महाराजए गोपाल रावतए उज्जैन मध्य प्रदेश अखाडा परिषद के प्रवक्ता गोविंद सौलंकीए वरिष्ठ पत्रकार पी एन द्धिवेदी भी मौजूद रहे।