पूजा के बाद मंदिर के ब्रहमलीन महंत श्री श्री 1008 परिव्राजक महामंडलेश्वर औंकार देव महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की
वेणी माधव मंदिर से 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे से निकलेगी शोभा-यात्रा
प्रयागराजः
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज व श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बुधवार को प्रयागराज के विश्व प्रसिद्ध वेणी माधव मंदिर के दर्शन कर भगवान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के ब्रहमलीन महंत श्री श्री 1008 परिव्राजक महामंडलेश्वर औंकार देव महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2024/01/24-jan-mahnat-ji-darshan-3-719x1024.jpeg)
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2024/01/24-jan-mahnat-ji-darshan-4-1024x576.jpeg)
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2024/01/24-jan-mahnat-ji-darshan-1-1024x768.jpeg)
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2024/01/24-jan-mahnat-ji-darshan-2-1024x768.jpeg)
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर औंकार देव महाराज ने धर्म व आध्यात्म की जो ज्योत जलाई, उससे आज पूरा विश्व प्रकाशित हो रहा है। श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर औंकार देव महाराज द्वारा सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए किए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि ने प्रयागराज के सबसे प्राचीन, ऐतिहासिक व विश्व प्रसिद्ध वेणी माधव के महंत के रूप में श्री श्री 1008 परिव्राजक महामंडलेश्वर औंकार देव महाराज ने सनातन धर्म कर पताका को पूरे विश्व में फहराने का कार्य किया।
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-24-at-8.48.52-PM-1024x576.jpeg)
महामंडलेश्वर शारदानंद गिरि महाराज, रमेश गिरि महाराज, मंदिर के वर्तमान महंत महामडलेश्वर साध्वी डॉ वैभव गिरि महाराज, मुन्नी लाल पांडे, केपी सिंह आदि ने भी मंदिर के ब्रहमलीन महंत श्री श्री 1008 परिव्राजक महामंडलेश्वर औंकार देव महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि पोष पूर्णिमा गुरूवार 25 जनवरी को वेणी माधव मंदिर से प्रातः 11 बजे से श्री वेणी माधव जी की शोभा-यात्रा निकाली जाएगी। शोभा-यात्रा में देश भर से आए साधु-संत व हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे और उसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। रात्रि 8 बजे मंदिर में भगवान की महाआरती होगी।