Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि अशोक कौशिक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए


महाराजश्री ने बिटिया को अपना आशीर्वाद प्रदान किया

गाजियाबादः
दैनिक हिंद आत्मा के प्रधान संपादक अशोक कौशिक की बेटी का विवाह मंगलवार को गुरूग्राम के नारंग फार्म हाउस में धूमधाम से हुआ। विवाह समारोह में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज विशेष रूप से शामिल हुए।

श्रीमहंत नारायण गिरि ने वर.वधु को अपना आशीर्वाद दिया और उनके खुशहाल दाम्पतय जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने अशोक कौशिक की बेटी को माता.पिता की तरह ही हमेशा धर्म.कर्म के मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया। अशोक कौशिक ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ महाराजश्री का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया। विवाह समारोह में महाराजश्री से वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा, मुकेश गुप्ता व तेजेस चौहान ने भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने अशोक कौशिक की बेटी को आशीर्वाद दिया

Add Your Comment