Back to all Post

प्राचीन मुगल कालीन हनुमान मंदिर

जय श्री दूधेश्वर नाथ महादेव।।
दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
प्राचीन मुगल कालीन हनुमान मंदिर है नरसिंह हनुमान मंदिर चांदनी चौक में साइकिल की दुकानों की एक सीधी कतार के बीच में खड़ा एक सफेद संगमरमर का मंदिर है जिसके खंभे को सोने के रंग में रंगा गया है और इसकी सबसे ऊपर नरसिंह हनुमान मंदिर है – साइकिल मार्केट चांदनी चौक दिल्ली में मंगलवार को नरसिंह हनुमान मंदिर के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ

मेरे साथ में महामंडलेश्वर श्री साध्वी विद्यानंद गिरि जी महाराज. महामंडलेश्वर कंचन गिरि जी महाराज. महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज .महन्त धीरेंद्र पुरी जी महाराज. नरसिंह हनुमान मंदिर के महंत गौरव शर्मा जी ने सभी संतों का भोजन प्रसाद करवा के सबको दक्षिणा चद्दर माला पटका पहनाकर हनुमान जी का प्रसाद दिया.सभी संतो से महन्त गौरव शर्मा जी ने आशीर्वाद प्राप्त किया.. हर हर महादेव

Add Your Comment