Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि ने नवयुग विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया

कॉलेज के अभिनंदन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए महाराजश्रीगाजियाबादः
सदरपुर स्थित नवयुग विद्यापीठ इंटर कॉलेज का अभिनंदन व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी विशिष्ट अतिथि रहे।

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज नेकॉलेज में शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र.छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही कोई समाज या देश उन्नति के पथ पर आगे बढ सकता है। अतः मेहनतए लगन व धैर्य से शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और देश का जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज व देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अतः उन्हें शिक्षित करने के साथ संस्कारित करना भी जरूरी है।

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने भी पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को बधाई दी। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ गौरी शर्मा, कार्यक्रम संयोजक आचार्य इंद्रदेव वर्मा, प्रबधंक-अध्यक्ष आनंद प्रकाश शर्मा, नागेंद्र कुशवाहा, नीरज कुमार शर्मा आदि ने श्रीमहंत नारायण गिरि का स्वागत किया व उनका आशीर्वाद लिया। मानसिंह गोस्वामी का भी स्वागत किया गया। मंच संचालन छवि राम यादव ने किया।

Add Your Comment