Back to all Post

अग्रसेन बाजार चौपला के प्राचीन हनुमान मंदिर का शताब्दी समारोह बसंत पंचमी पर्व से शुरू हो जाएगा

श्रीमहंत नारायण गिरि की अध्यक्षता में हनुमान जयंती तक मंदिर में रोजाना धार्मिक कार्यक्रम होंगे
बसंत पंचमी पर्व पर महाराजश्री भंडारे का शुभांरभ करेंगे

गाजियाबादः
प्राचीन हनुमान मंदिर अग्रसेन बाजार चौपला का शताब्दी समारोह बसंत पचंमी पर्व से शुरू हो जाएगा। बसंत पंचमी पर्व पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया जाएगा। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष व प्राचीन हनुमान मंदिर के संरक्षक श्रीमहंत नारायण गिरि ने ने बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर का निर्माण 1924 में लाला रघुवीर सरन काबुली वाले ने अपने पिता स्वर्गीय लाला रामजीदास काबुली वालों की स्मृति में नगर पालिका सदस्य बाबू शंकर लाल के मार्गदर्शन में कराया था।

आज यह मंदिर हनुमान जी के सिद्धपीठ के रूप में पूरे देश में प्रसिद्ध है। मंदिर में रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। मंगलवार व शनिवार तथा हनुमान जयंती पर तो मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और राम भक्त हनुमान उनके सभी कष्टों व संकटों को दूर करते हैं। मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति दक्षिणमुखी है। इसी कारण यह मंदिर श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर चौपला के नाम से भी प्रसिद्ध है। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि मंदिर को 100 वर्ष बसंत पंचमी पर हो जाएंगे। इसी कारण बसंत पंचमी पर्व से हनुमान जयंती तक मंदिर में रोजाना धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे। बसंत पंचमी पर्व पर प्रातः हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना होगी।

अभिषेक व आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा और उसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि मंदिर में बसंती पंचमी से हनुमान जयंती 23 अप्रैल तक हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, बजरंग बाण, अखंड रामायण पाठए श्रीराम स्त्रोत मंत्र पाठ आदि का आयोजन होगा और ये सभी आयोजन महाराजश्री की अध्यक्षता में होंगे। बसंत पंचमी पर मंदिर में होने वाले भंडारे का शुभारंभ महाराजश्री ही करेंगे। मंदिर का निर्माण कराने वाले लाला रघुवीर सरन काबुली वाले के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

Add Your Comment