श्रीमहंत नारायण गिरि ने भक्तों को श्री राम जन्म भूमि मंदिर का प्रसाद भेंट किया
प्रसाद प्राप्त कर भक्त बोले, महाराजश्री के आशीर्वाद से भगवान दूधेश्वर के साथ श्री
रामलला की कृपा भी प्राप्त हो गई
गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज अयोध्या धाम में दो दिन के प्रवास पर रहे। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या धाम में उनका पहला प्रवास था और उनका अयोध्या में जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया गया। दोनों दिन महाराजश्री का बहुत व्यस्त कार्यक्रम रहा। अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के स्नेह मिलन कार्यक्रम व लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम के अलावा वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इन कार्यक्रमों में वे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय के साथ शामिल हुए। अयोध्या धाम के अनेक प्रमुख संतों से मिलकर महाराजश्री ने धर्म चर्चा की। सरयू में स्नान कर उन्होंने हनुमान गढी व विश्व प्रसिद्ध श्री राम जन्म भूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
हनुमान गढी व विश्व प्रसिद्ध श्री राम जन्म भूमि मंदिर:-
हनुमान गढी व विश्व प्रसिद्ध श्री राम जन्म भूमि मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि का स्वागत अभिनंदन किया गया। दोनों दिन उनसे मिलने व आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड लगी रही। अयोध्या धाम में दो दिन के प्रवास के बाद महाराजश्री सोमवार को श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भगवान दूधेश्वर की सेवा के लिए पहुंचेे तो भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सुबह से देर शाम तक उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। श्रीमहंत नारायण गिरि ने भक्तों को राम नाम का पटका पहनाकर, भगवान राम का चित्र भेंटकर व श्री राम जन्म भूमि मंदिर का प्रसाद भेंट किया तो भक्त भाव-विभोर हो गए। भक्तों ने कहा कि महाराजश्री के आशीर्वाद से उन्हें भगवान दूधेश्वर के साथ रामलला की कृपा भी प्राप्त हो गई जिससे उनका जीवन धन्य हो गया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि अयोध्या के भव्य व दिव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान हुए 2 माह ही हुए हैं और इन दो माह में ही अयोध्या का राम मंदिर पूरे विश्व में देश की पहचान बन गया है।
रामलला के विराजमान होने से देश का गौरव पूरे विश्व में बढा और लोग सनातन धर्म से प्रभावित हो रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि अयोध्या का राम मंदिर जल्द ही भारत को फिर से विश्व का सिरमौर बनाएगा देश और फिर से सोने की चिडिया व विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अयोध्या धाम प्रवास के दौरान जो आनंद आया उसका तो वर्णन ही नहीं किया जा सकता है। श्री रामलला के दर्शन के लिए हर रोज लाखों भक्तों की भीड उमड रही है। अयोध्या में भगवान राम की कृपा हर किसी पर बरस रही है। अयोध्या धाम में उन्होंने श्री रामलला के साथ हनुमान गढी व सुग्रीव किला के दर्शन भी किए। राम जन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास के मुख्य शिष्य, उत्तराधिकारी व राम जन्म भूमि मंदिर के वर्तमान पुजारी महंत आचार्य प्रदीप दास, दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के विद्यार्थी मोहित पांडे जो सहायक पुजारी के रूप में रामलला की सेवा कर रहे हैं, जूना अखाडा की देखरेख कर रहे आशुतोष गिरि, ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार तिवारी व पुलिस अधिकारी अभय कुमार मिश्रा से भी मुलाकात भी की।