जसोल- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय यात्रा पर जसोलधाम पहुंचे। जंहा उन्होंने जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के जसोलधाम पहुंचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने स्वागत किया। चैत्र नवरात्रि पर्व पर जसोलधाम में आयोजित हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने श्री राणीसा भटियाणीसा जी की पूजा अर्चना कर सर्वमंगल को लेकर आहुति दी। साथ ही उन्होंने श्री बायोसा, श्री लालबन्नासा, श्री सवाईसिंहजी, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के दर्शन किए।
इस दौरान देवनानी ने कहा कि माँ के चरणों में पहली बार आने का मौका मिला है। आज जसोलधाम पहुंच माँ की वंदना की है। माँ सबके कष्टों को दूर कर जीवन मे खुशियां देती है। उन्होंने कहा कि पहली बार इस पवित्र धाम पर आया हूँ, इसकी भव्यता व सुंदरता मन को मोहित कर रही है। यंहा जो विकास कार्य हुए है। जिसका लाभ आने वाले माँ के लाखों श्रद्धालुओं को मिल रहा है। दर्शन उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने संत महामंडल अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर तथा पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् दूधेश्वर महादेव मठ गाजियाबाद श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। तथा मन्दिर संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सर्वप्रथम माँ के दर्शनों को लेकर जसोलधाम पहुंचे। जंहा उन्होंने जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन किए। और खुशहाली की कामना की। जसोल धाम पहुंचने पर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में मानवेन्द्रसिंह का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व सांसद ने श्री राणीसा भटियाणीसा दर्शनों के पश्चात् चैत्र नवरात्रा पर्व के उपलक्ष चल रहे नवकुंडीय यज्ञ में मण्डप दर्शन लाभ लेते हुए मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात अपने पैतृक मूल निवास रावलगढ़ (जसोल) पहुंच संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संस्थान समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली, संस्थान सचिव गजेंद्रसिंह जसोल व राजेश भाई कौशल बालोतरा, जोगसिंह, उत्तमसिंह असाड़ा, जगदीशसिंह, विक्रमसिंह डंडाली, गोपालसिंह कालेवा, भंवरलाल भंसाली, राजेंद्र कुमार छाजेड़, ईश्वरसिंह इंदा, देवेंद्र कुमार, मुल्तानमल माली, बस्तीराम मेघवाल जसोल सहित जसोल मां के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।