महाराजश्री भगवान दूधेश्वर की सेवा में आज रात्रि उपस्थित हो जाएंगे
गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज राजस्थान में 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा पर रहे। महाराजश्री अपनी यात्रा पूरी कर आज रात्रि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित हो जाएंगे। उनके स्वागत की भक्तों ने भव्य तैयारियां की हैं। राजस्थान की 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा के दौरान श्रीमहंत नारायण गिरि के पावन सानिध्य में जसौल धाम श्री रानी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसौलगढ, शिव तालाब व पालिया तिलवाडा में शतचंडी अनुष्ठान हुआ,
जिसके आचार्य तयौराज उपाध्याय रहे। श्री रानी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह व सदस्य कुंवर हरिशचंद्र सिंह के साथ उन्होंने राजस्थान में अनेक धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। सभी आयोजनों में महाराजश्री मुख्य अतिथि रहे। राजस्थान के अनेक शहरों में भक्तों से भेंटकर उन्होंने भक्तों को आशीर्वाद भी प्रदान किया। राजस्थान में 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा के दौरान महाराजश्री से भेंट करने व उनका आशीर्वाद लेने के लिए सभी शहरों से भक्त आए।
श्रीमहंत नारायण गिरि ने हमारा राष्ट्र हर क्षेत्र में विजयी हो और हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर आत्मनिर्भर बने, हमारे देश में पुनः रामराज्य स्थापित हो और भारत फिर से विश्व गुरू के पद आसीन हो, इसके लिए हम सभी को अपने राष्ट्र की उपासना करनी होगी, तभी हमारा रामराज्य का सपना साकार होगा और देश पुनः विश्व गुरू बनेगा तथा सनातन धर्म की पताका हर तरफ फहरेगी।
om namo narayan jaiho