Back to all Post

वटवृक्ष के नीचे ही सावित्री ने अपने पति को पुनः जीवित किया था-श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज

श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में वट वृ़क्ष की पूजा-अर्चना के लिए सुहागिनों की भीड लगी
महाराजश्री शनि अमावस्या की बधाई दी और कहा कि शनिदेव हमेशा न्याय करते है
गाजियाबादः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में वट सावित्री व्रत पर्व पर पूजा-अर्चना करने के लिए सुहागिनों की भीड लगी रही। सुहागिनों ने वट यानि बरगद की पुजा-अर्चना करने के साथ ही परिक्रमा लगाई और अखंड सौभाग्य के लिए प्रार्थना की। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि वट सावित्री का व्रत पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। वट सावित्री का व्रत प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। वटवृक्ष के नीचे ही सावित्री ने अपने पति को पुनः जीवित किया था.

तभी से सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य व सुख-शांति के लिए यह व्रत करती आ रही हैं। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में वट वृक्ष की पूजा व परिक्रमा के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में सुहागिनें आती हैं। गुरूवार को भी मंदिर में वट वृक्ष की पूजा करने व परिक्रमा लगाने के लिए सुबह से ही सुहागिनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। महाराजश्री ने सभी को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान किया। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि वट सावित्री का व्रत रखकर मंदिर में लगे वट वृ़क्ष की पूजा-करने का बहुत महत्व है। वट वृ़क्ष में भगवान विष्णु, भगवान शिव व ब्रहमा जी के साथ देवी सात्रित्री का भी वास है। इन सभी की कृपा वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करने से प्राप्त होती है। गुरूवार को ही शनि अमावस्या भी है। महाराजश्री ने सभी को शनि अमावस्या यानि शनि जयंती की बधाई भी दी और कहा कि शनिदेव न्याय के देवता हैं। वे सभी के साथ न्याय करते हैं और किसी के साथ भी अन्याय नहीं करते हैं। वे जैसा हम कर्म करते हैं, वैसा ही फल हमें देते हैं। अतः हमें सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए। शनिदेव से भयभीत होने की जरूरत नहीं हैै, क्योंकि वे किसी का भी अहित नहीं करते हैं। वे न्याय के देवता हैं और सदैव न्याय ही करते हैं।

1 Comment

  • ज्योतेंद्र
    June 6, 2024

    Gurudev charan Naman 👏👏
    दुःख इस बात का कि हिंदू देश के प्रति बहुत कम सोचता है
    देश से धर्म जाति सब है देश को तोड़ ने के प्रयास अंदर से ज़्यादा है
    शनि अमावस्या की बधाई एवं आप का मार्ग दर्शन मिलता रहे
    ओम् नमो नारायण गुरुदेव👏

Add Your Comment