रेस्टोरेंट के संचालक चारूल शर्मा ने महाराजश्री का स्वागत किया
जालौरः विजय इंडिआना पैराडाइस रेस्टोरेंट एवं कैफ़े की नई शाखा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जालौरर के रीको औद्योगिक क्षेत्र के होटल विजय विहार परिसर में नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने किया।
श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि विजय इंडिआना पैराडाइस रेस्टोरेंट एवं कैफ़े के संचालक चारुल शर्मा भगवान के भक्त हैं और धर्म-कर्म व सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रहते हैं। इसी कारण उन पर भगवान की विशेष कृपा है। चारूल शर्मा ने परिवार समेत महाराजश्री का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया। चारूल शर्मा ने कहा कि भगवान दूधेश्वर, भगवान राम व भगवान कृष्ण की कृपा व महाराजश्री के आशीर्वाद से ही बताया कि जालोर सिटी ब्रांच की सफलता के बाद जालौर के तृतीय चरण में विजय इंडिआना पैराडाइस रेस्टोरेंट एवं कैफ़े की नई शाखा खुली है। इस शाखा में भी बेहतरीन रेस्टोरेंट की सेवाएं उपलब्ध होंगी और ग्राहकों की संतुष्टिी को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाएगा।