Back to all Post

प्राचीन मठिया माफी गौरी बाजार की महंत गरिमा भारती के चादर विधि समारोह में हजारों भक्त शामिल हुए

चादर विधि समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे महामंडलेवर विद्या चैतन्य महाराज ने समारोह की अध्यक्षता की
देवरिया:
दिगबर नागा बाबा दिव्य स्थान 350 वर्ष पुराने मठिया माफी मठ गौरी बाजार में मंगलवार को महंत गरिमा भारती की चादर विधि हुई। चादर विधि समारोह के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। अध्यक्षता नैमिष्यारण पीठाधीश्वर व जूना अखाडा के महामंडलेश्वर वि़द्या चैतन्य महाराज ने की। महंत गरिमा भारती के गुरू व गुरू माता के ब्रहमलीन होने के बाद मंगलवार को श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज व महामंडलेश्वर वि़द्या चैतन्य महाराज के पावन सानिध्य में हुए चादर विधि समारोह में हजारों ग्रामवासी, सरपंच, विघायक व देश भर से आए संत शामिल हुए। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि प्राचीन मठिया माफी गौरी बाजार अपनी स्थापना के समय से ही सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहा है।

महंत गरिमा भारती अपने गुरू व गुरू माता के पदचिंहों पर चलते हुए इसे और गति प्रदान कर रही हैं। उनके प्रयासों से देवरिया ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में सनातन धर्म मजबूत होगा और धर्म व आध्यात्म की ज्योत लोगों के ह्रदय में निरंतर जलती रहेगी। महामंडलेश्वर वि़द्या चैतन्य महाराज ने कहा कि महंत गरिमा भारती अपने गुरू व गुरू माता के दिखाए मार्ग पर चलते हुए धर्म व आध्यात्म की शिक्षा देने के साथ लोगों को संस्कारित करने का कार्य भी कर रही हैं। चादर विधि समारोह में हवन, पूजा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत शिवसागर महाराज, प्राचीन देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, महंत विजय गिरि महाराज, महंत जगदीश गिरि महाराज, महंत साध्वी गिरिजारानंदिनी गिरि महाराज, महंत पंचानन पुरी महाराज, महंत पवन पुरी महाराज, महंत शिव सागर भारती महाराज, महंत तुलसी दास महाराज, महंत आनंदेश्वरानंद गिरि महाराज, महंत जमुना गिरि महाराज, महंत आदित्यपांडे उर्फ डंडा गुरू महाराज, महंत सत्य गिरि महाराज , महामंडलेश्वर योग योगेश्वरी यति, महंत बबलू दास महाराज संत कबीरनगर आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment