गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज सोमवार 2 दिसंबर को कई विवाह समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखमय व सफल दाम्पतय जीवन के लिए भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना की। वीवीआईपी एड्रेस निवासी देवेंद्र कुमार सिंघल व शारदा देवी के पोते तथा मूकेश अग्रवाल व चंचल अग्रवाल के पुत्र मयंक की सगाई 30 नवंबर को वोल्गा पैलेस भज गोविंदम में डॉ ओमप्रकाश व चंद्रा रानी की पुत्री श्रुति के साथ हुई। 2 दिसंबर को वेदांता फार्म हाउस के कॉपर लीफ में मयक व श्रुति का विवाह समारोह हुआ।
महाराजश्री सगाई व विवाह समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए और मयंक व श्रृति को आशीर्वाद प्रदान किया। वर-वधु पक्ष के सभी लोगों ने महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। गोल्फ लिंक 1 सेक्टर ओमेगा 1 ग्रेटर निवासी आईपीएस डॉ धर्मवीर सिंह व नीलम सिंह की पुत्री अलंकृता सिंह का शुभ विवाह सोमवार 2 दिसंबर को ेंवैशाली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कंट्री इन सूटस बाई रेडीसन में साधना सिंह व देवेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ धूमधामसे हुआ। महाराजश्री ने विवाह समारोह में शामिल होकर अलंकृता सिंह व सत्येंद्र प्रताप सिंह को सुखमय व सफल दाम्पतय जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।