पत्रकार ही समाज का आईना होते हैंः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
गाजियाबादः
सोशल मीडिया टाइम्स का 11 वां स्थापना दिवस बुधवार को आरडीसी स्थित अंसल सत्यम बिल्डिंग में धूमधाम से मनाया गया। अखबार के 11 वें स्थापना दिवस समारोह में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अखबार के मुख्य संपादक शिवकुमार चौधरी, संपादक रमन शर्मा, कार्यकारी संपादक नवनीत गर्ग ने महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कह कि समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका होती हैं। पत्रकार ही समाज का आईना होते हैं। जीवन में जितना जरूरत प्रशंसा की है, उतनी ही जरूरत आलोचना की भी जरूरत होती है क्योंकि हमारी आलोचना ही हमें सभी प्रकार की चुनौती पर विजय प्राप्त कराकर आगे बढाने की प्रेरणा देती है।
पत्रकार हर परिस्थिति का सामना करते हैं, फिर भी वे डगमगाते नहीं हैं तांे यह इस बात को दर्शाते हैं कि वे कितने मजबूत हैं और कोई भी परिस्थिति या चुनौती उन्हें झुका नहीं सकते हैं। पत्रकार समाज को सच्चा मार्ग दिखाता है और समाज की हकीकत को सामने लाने का कार्य करते हैं। सोशल मीडिया टाईम्स पूरी निर्भीकता प निष्पक्षता के साथ कार्य कर रहा है, जिसके लिए अखबार के मुख्य संपादक शिवकुमार चौधरी, संपादक रमन शर्मा, कार्यकारी संपादक नवनीत गर्ग बधाई के पात्र हैं। महाराजश्री ने सभी पत्रकारों को अपने हाथों से प्रसाद दिया। समारोह में स्वामी रमेशानंद गिरि महाराज स्वामी रणनरसिंहानंद गिरि महाराज, महंत साध्वी कैलाश गिरि महाराज, हिंडन मोक्ष धाम के प्रबंधक आचार्य मनीष पंडित, श्री दूधेश्वर वेद वि़द्यापीठ के आचार्य तयारोज उपाध्याय आचार्स रोहित त्रिपाठी सामवेदी, समाजसेवी अजय चोपडा, राजा कार बाजार के निदेशक राजा भैया आदि भी मौजूद रहे।