Back to all Post

नए वर्ष पर दूधेश्वर नाथ मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतारें-हजारों भक्तों ने पूजा कर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से लिया आशीर्वाद

महाराश्री बोले, नए वर्ष पर भगवान की पूजा-अर्चना करनेसे जीवन आनंदमय बनेगा

गाजियाबादः
,नए वर्ष की शुरूआत शहर के लोगों ने भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना करके की। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में नए वर्ष के पहले दिन इस कदर भीड उमडी कि भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने भगवान दूधेश्वर के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और सिद्ध समाधियों को मत्था टेककर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। नववर्ष पर भक्तों ने मंदिर को भव्य रूप से सजाया था। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरूआत भगवान की पूजा-अर्चना के साथ करने पर सफलता अवश्य मिलती है। एक जनवरी से भले ही हिंदू नववर्ष शुरू ना होता हो, मगर दुनिया भर में तो इसे धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में नववर्ष की शुरूआत भगवान की पूजा से करने से बढकर कुछ भी नहीं हो सकता। नया वर्ष भले ही अंग्रेजी हो, मगर उसे मनाने वाले तो भारतीय भी हैं।

हमारा सनातन धर्म तो सभी धर्मों का सम्मान करता है और कोई भी अच्छी चीज ग्रहण करने मेंकोई बुराई नहीं है। नए वर्ष पर भगवान को याद करना, उनकी पूजा करना तांे बहुत ही राुभ है। इसी कारण मंदिर में नए वर्ष पर मंदिर में उम्मीद से कई गुना अधिकभीड उमड पडी। हालत यह रही कि रात्रि 12 बजे से पहले ही भक्तों की कतार लननी शुरू हो गई और सुबह तक भक्तों की कतार शंभू दयाल कॉलेज से भी आगे तक पहंुंच गई। भीड में युवाओं की संख्या काफी अधिक रही। यह इस बात का शुभ संकेत है कि लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था श्रद्धा व विश्वास बढ रहा है। युवाओं में बढता धर्म प्रेम देश के लिए भविष्य में बहुत अच्छा सबित होने वाला है। हमाररा देश पुनः विश्व गुरू के पद को सुशोभित करेगा। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की बात करते हैक्ं और सनातन धर्म की तो यही अवधारणा है कि सभी का कल्याणहो, सभी का जीवन सुखी व सफल हो। महाराजश्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी। दूधेश्वर नाथ भगत परिवार, एवं दूधेश्वर नाथ विकास समिति, दूधेश्वर नाथ सिंगर सेवा समिति, गाजियाबाद पुलिस,ने व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सहयोग दिया।

Add Your Comment