Back to all Post

नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से भेंटकर आशीर्वाद लिया

नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से भेंटकर आशीर्वाद लिया, तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गाजियाबादः ऐतिहासिक सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारी भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने मंगलवार को मंदिर का निरीक्षण कर महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया और तैयारियों को लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार े बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को देश भर के लाखों श्रद्धालु भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान भक्तों को कोई दिक्कत ना हो और व्यवस्था बनी रहे,

इसके लिए श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में तैयारियां जारी हैं और इसमें सरकारी विभाग भी सहयोग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को पुलिसआयुक्त अजय मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर राजेश व एसीपी रितेश त्रिपाठी मंदिर पहुंचे तो मंगलवर को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर नगर निगम के सभी विभागों के मंदिर पहुंचे। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, निर्माण विभाग से एन के चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मिथिलेश, उद्यान विभाग से डॉ अनुज सिंह, जलकल विभाग से के पी आनंद,प्रकाश विभाग से आस कुमार अपनी टीम के साथ मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना कर सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को लेकर महाराजश्री से चर्चा की। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व मेडिकल टीम ने मंगलवार को मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंट की और मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले भक्तों की स्वास्थ्य सेवा को लेकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Add Your Comment