Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ मेंसंस्कृत व अंग्रेजी की परीक्षा हुई

श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ को महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
महाराजश्री के नेतृत्व में श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ पूरे विश्व में सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति व शिक्षा का परचम फहरा रहा है
गाजियाबादः
ऐतिहासिक सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में संचालित श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। इसी के चलते महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन की वार्षिक परीक्षा के लिए श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता है। सत्र 2024.2025 की वार्षिक परीक्षा के लिए भी श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए हैं। शुक्रवार को मंदिर के पीठाधीश्वर व श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के संरंक्षक व संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में प्रथम सत्र में संस्कृत परीक्षा और दूसरी पाली में अंग्रेज़ी की परीक्षा हुई। हरियाणा, पंजाब गढ गंगा, संभल, मुज़फ़्फ़र नगर, दिल्ली, लोनी, शिमला, नोएडा, दुहाई झज्जर आदि से आए 318 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

श्री दूधेश्वर नाथ मठ वेद विद्यापीठ के बारे में जाने-विधालय के संस्थापक :-श्रीमहंत नारायण गिरी जी

मौखिक परीक्षा केंद्र प्रयवेक्षक डॉ अमृता कौर, केंद्र अध्यक्ष तोयराज उपाध्याय, सह केन्द्र अध्यक्ष विवेक गोयल की देख-रेख में कक्ष प्रर्यवेक्षक अनिल पाढ़ी, नंद किशोर, लोकराज, अर्जुन आचार्य, विशाल, सुमित पांडे व अजय दाधीच ने कराई। शुक्लयजुर्वेद मध्यंदिन शाखा की परीक्षा वेदमूर्ति नागेश शर्मा, विजय पाठक, कपिल शर्मा व श्यामशंकर ने कराई। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ भारत की प्राचीन गौरवमयी गुरूकुल शिक्षा प्रणाली को पुर्नस्थापित करने की इिशा में अगसर है। वेद विद्यापीठ के आचार्य व विद्यार्थी भारत ही नहीं विश्व के तमाम देशों के बडे-बेडे मंदिरों में महंत, मुख्य पुजारी, पुजारी आदि बनकर सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, परम्परा व शिक्षा का परचम फहरा रहे हैं। अयोध्या धाम के विश्व चिख्यात श्री राम जन्म भूमि मंदिर में रामलला की सेवा श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ से शिक्षाप्राप्त करने वाले विद्यार्थी कर रहे हैं। बडे-बडे शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों में भी यहां के विद्यार्थी व आचार्य कार्यरत हैं, जो गाजियाबाद या उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है।

Add Your Comment