Back to all Post

ब्रहमलीन श्रीमहंत अमर पुरी महाराज पीर की स्मृति में हुए वार्षिक भंडारे में हजारों साधु-संत शामिल हुए

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज मुख्य अतिथि, भंडारे का आयोजन श्रीमहंत सुंदर पुरी पीर महाराज ने कियाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
उज्जैनः
जूना अखाड़ा की शाखा श्री दत्त अखाडा के ब्रहमलीन श्रीमहंत अमर पुरी पीर महाराज की स्मृति में शनिवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में देश भर के हजारों साधु-संत शामिल हुए। भंडारे का आयोजन जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज मुख्य अतिथि रहे श्री दत्त अखाडा के ब्रह्मलीन पीर गादीपति श्रीमंहत अमर पुरी महाराज के शिष्य श्रीमहंत सुंदर पुरी वर्तमान दत्ता अखाड़ा के पीर ने भंडारा किया। श्रीमहंत अमरपुरी महाराज की समाधि के दर्शन-पूजन के बाद भंडारे में श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, श्रीमहंत केदारपुरी महाराज, श्रीमहंत हीरा पुरी महाराज, खंडेल गुफा के श्रीमहंत दर्शन गिरि महाराज, श्रीमहंत सहदेवानंद गिरि महाराज सचिव कर्नाटक, परमानंद गिरि सचिव उज्जैन, निर्वाण मंत्री व दुर्गा गिरि आश्रम की अध्यक्ष श्रीमहंत साध्वी शैलजानंद गिरि महाराज, समेत उज्जैन मंडल के सभी साधु-संत, जूना अखाडा के सभी पदाधिकारियों समेत देश भर के हजारों संत शामिल हुए।

श्रीमहंत हीरा गिरि महाराज ने कहा कि ब्रहमलीन श्रीमहंत अमर पुरी महाराज ने सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए अपना जीवन ही समर्पित कर दिया। उनका जीवन सभी को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज ने कहा कि श्रीमहंत अमरी पुरी महाराज ने हिंदू सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति की जो सेवा की, उसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि ब्रहमलीन श्रीमहंत अमरपुरी महाराज जैसे संत ही समाज का मार्गदर्शन कर सकते हैं। उनका जीवन सभी के लिए अनुकरणीय रहेगा। ब्रह्मलीन पीर अमरपुरी जी महाराज समाधि पूजन श्रीमहंत आनंदपुरी जी महाराज ने किया दत्ता अखाड़ा उज्जैन मध्य प्रदेश में

Add Your Comment