Back to all Post

श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर में तिलवाड़ा पशु मेला के मेलार्थियों हेतु आयोजित निशुल्क भोजनशाला का सोमवार को समापन हुआ

श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल धर्म, भक्ति, आध्यात्म की ज्योत प्रज्जवलि5त करने के साथ समाज व देश सेवा की मिसाल भी कायम कर रहा हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज तिलवाड़ा बालोतरा राजस्थान में श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर, तिलवाड़ा (थान मल्लीनाथ) मंदिर प्रांगण में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा महंत गणेशपुरी महाराज के पावन सानिध्य में 25 मार्च से तिलवाड़ा पशु मेला के मेलार्थियों हेतु अन्नदान महादान के अंतर्गत निशुल्क भोजनशाला का आयोजन किया जा रहा है। निशुल्क भोजनशाला का समापन सोमवार को श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य वं संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के मार्गदर्शन में किया गया।

सोमवार को प्रातः10 बजे श्री रावल मल्लीनाथ मंदिर तिलवाड़ा (थान मल्लीनाथ) में लापसी प्रसाद के भोग का अर्पण किया गया। तत्पश्चात श्री राणी रूपादे जी मंदिर, पालिया एवं श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर, मालाजाल में लापसी प्रसाद के भोग का अर्पण किया गया। लापसी प्रसाद भोग अर्पण के उपरांत प्रातः 11.15 बजे से सर्व समाज की कन्याओं का पूजन कर उन्हें फल प्रसादम एवं अन्न प्रसादम करवाकर दक्षिणा दी गई। इसके पश्चात तिलवाड़ा, थान मल्लीनाथ एवं बोरावास के प्रत्येक घर में प्रसाद वितरण हेतु वाहन रवाना हुए। चाहनों को श्रीमहंत नारायण् ागिरी महाराज व संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल द्वारा भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल देश-विदेश में धर्म, आध्यात्म, भक्ति व भारतीय संस्कृति की ज्योत प्रज्जवलित करने के साथ समाज सेवा व देश सेवा की मिसाल भी कायम कर रहा है। संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह व संयोजक कुंवर हरीशचंद्र सिंह तिलवाड़ा पशु मेला के मेलार्थियों हेतु अन्नदान महादान के अंतर्गत निशुल्क भोजनशाला का आयोजन कर जहां एक और पुण्य का कार्य कर रहे हैं, वहीं समाज व देश सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य भी कर रहे हैं।

Add Your Comment