Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में आठ स्थानों पर आयोजित नवरात्रि अनुष्ठान में देवी स्कंदमाता की पूजा अर्चना हुई

जसोल धामः
श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता व पावन सानिध्य में आठ स्थानों पर चल रहे नवरात्र अनुष्ठान में बुधवार को भक्तों का तांता लगा। भक्तों ने देवी सकंदमाता की पूजा.अर्चना कर महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। विश्व प्रसिद्ध श्री रानी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल धाम बालोतरा राजस्थान में महाराजश्री के पावन सानिघ्य व मंदिर के अध्यक्ष रावल किशन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित नवरात्रि अनुष्ठान में रावल किशन सिंह व मंदिर के संयोजक कुंवर हरिशचंद्र सिंह ने देवी स्कंदमाता व मां रानी भटियाणी की पूजा.अर्चना की।

श्री रानी भटियाणी मंदिर में आचार्य तोयराज उपाध्याय के साथ तीर्थराज, दीपांशु, अभिषेक पांडेय, अभिषेक द्विवेदी, निखिलेश, विकास व मनोहर ने पूजा-अर्चना कराई। गढ़ में आचार्य मुकेश शुक्ला व रिपुदमन, पालिया रूपादेवी मंदिर में आचार्य उत्तकर्ष व हिमांशुए शिवतालाब में आचार्य संतोष और अर्जुन, मालाजाल में आचार्य बालकृष्ण ने पूजा-अर्चना कराई। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में नित्यानंद आचार्य, आचार्य रोहित त्रिपाठी, आचार्य लक्ष्मीकांत पाढी, आचार्य अजय दाधीच समेत 51 पंडितों ने पूजा.अर्चना कराई। प्राचीन बाली सुंदरी चतुर्भुजी द्वारका पुरी दिल्ली गेट में महंत गिरिशानंद गिरि महाराज के सानिध्य में आचार्य राममनोहर अग्निहोत्री, जितेंद्र गौतम, श्याम बाबू शुक्ला, सतीश पांडे, सुरेंद्र अवस्थी, शंकरलाल शुक्ला, नरेंद्र तिवारी, महेंद्र द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, सर्वेश द्विवेदी, मनीष त्रिपाठी तथा श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी में महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य के सानिध्य में देवी स्कंदमाता की पूजा-अर्चना हुई

Add Your Comment